Independence Day 2020: BSF के जवानों ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर आयोजित कार्यक्रम में संगीतमय प्रस्तुति दी, देखें वीडियो
स्वतंत्रता दिवस 2020 की पूर्व संध्या पर शुक्रवार यानि आज सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर आयोजित कार्यक्रम में संगीतमय प्रस्तुति दी. बता दें कि भारत की आजाद हवा में सांस लेने वाले सभी हिंदुस्तानियों के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह वही ऐतिहासिक दिन है जब भारत के वीर सपूतों के बलिदान की बदौलत देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो सका था.
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस 2020 (Independence Day 2020) की पूर्व संध्या पर शुक्रवार यानि आज सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah Border) पर आयोजित कार्यक्रम में संगीतमय प्रस्तुति दी. बता दें कि भारत की आजाद हवा में सांस लेने वाले सभी हिंदुस्तानियों के लिए 15 अगस्त (15th August) का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह वही ऐतिहासिक दिन है जब भारत के वीर सपूतों के बलिदान की बदौलत देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो सका था.
15 अगस्त के दिन को पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के रूप में मनाया जाता है और इस साल देश आजादी की 74वीं सालगिरह (74th Indian Independence Day) मना रहा है. महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, चंद्र शेखर आजाद जैसे कई वीर स्वतंत्रता सेनानियों और भारत माता के वीर सपूतों ने अंग्रेजी हुकूमत को भारत से खदेड़ने के लिए कई आंदोलन किए और कई वीरों ने आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए. उनके बलिदान की बदौलत ही आज हम सभी आजादी की सांस ले पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस पर 926 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से किया जाएगा सम्मानित
15 अगस्त 1947 को पहली बार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा फहराया था और देशवासियों को संबोधित किया था. तब से हर साल 15 अगस्त के दिन देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं और देशवासियों को संबोधित करते हैं. इस दिन तीनों सेनाओं द्वारा राजधानी दिल्ली में परेड और झांकियां निकाली जाती हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण स्वंत्रता दिवस के उत्सव को थोड़ा अलग तरीके से मनाया जा रहा है.