IND Beat NZ: भारत की शानदार जीत पर PM मोदी हुए गदगद, इन नेताओं ने भी भारतीय टीम को दी बधाई
PM Modi congratulates Team India | FB

IND Beat NZ: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और भारत के बीच बेहद रोमांचक टक्कर हुई. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की और फाइनल का टिकट हासिल किया. भारतीय टीम की शानदार जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी टीम को बधाई दी. पीएम मोदी ने जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया. शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया. फाइनल के लिए शुभकामनाएं. भारत ने मैनचेस्टर का बदला मुंबई में किया चुकता, न्यूज़ीलैंड को 70 से चटाया धूल, चौथी बार आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा.

पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने भारत की जीत पर खुशी जताई.

PM मोदी का ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि फाइनल में प्रवेश बॉस की तरह किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, ''शाबाश, टीम इंडिया! पूरे खेल में टीम वर्क और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन. विराट, अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए बधाई. कप ले आओ लड़कों!''

अमित शाह ने भी दी बधाई

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "ऐतिहासिक विजय. न्यूजीलैंड पर भारत की 'विराट' विजय की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई! इस शानदार जीत से त्योहारों की बेला को और अधिक उल्लासपूर्ण बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का हृदयतल से अभिनंदन! फाइनल के लिए शुभकामनाएं!"

समाजवादी पार्टी (SP) ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी. सपा ने एक्स पर लिखा, '' क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की न्यूजीलैंड पर शानदार जीत की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.''