बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी ने उड़ाई मुंबईकरों की रातों की नींद, उपभोक्ताओं ने ट्विटर पर MSEDCL, Adani Power के खिलाफ जाहिर की नाराजगी, mahadiscom.in पर ऐसे वैरिफाई करें बिल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: PTI)

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से जूझ रहे मुंबईकरों को एक और झटका लगा है. दरअसल, कई बिजली वितरण कंपनियों (Electric Power Distribution Companies) ने बिजली के बिलों (Power Bills) में इजाफा कर दिया है, जिसके चलते मुंबईवासियों की रातों की नींद हराम हो गई है. मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के कई इलाकों में उपभोक्ताओं ने ज्यादा बिल आने को लेकर शिकायत की है. कई उपभोक्ताओं ने जून महीने की बिल राशि पर अपनी चिंता और नाराजगी जाहिर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया, जो 4,000 रुपए से 20,000 रुपए तक था.

कुछ उपभोक्ताओं को कहना है कि बिजली के बिल को सामान्य राशि से लगभग तीन गुना तक बढ़ाया गया है, जबकि कुछ उपभोक्ताओं ने असामान्य रूप से बिजली बिल में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी चिंता के साथ-साथ नाराजगी जाहिर की. पनवेल, खारघर, कमोठे, कलंबोली सहित नवी मुंबई क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (Maharashtra State Electricity Distribution Company Limited) एमएसइडीसीएल (MSEDCL) के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. टाइम्स ऑफ इंडिया (Times of India) की रिपोर्ट के अनुसार, खारघर के सेक्टर-10 में कई निवासियों को 8 हजार और 9 हजार रुपए वाले पिछले बिल की तुलना में 31 हजार रुपए का मासिक बिल मिला है.

कई उपभोक्ताओं ने ट्विटर पर बिजली बिल में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) और मुंबई में अडानी बिजली (Adani Electricity) के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.

देखें ट्वीट

उपभोक्ताओं की नाराजगी

एक और ट्वीट-

इतना ज्यादा बिल

स्कैम अलर्ट

MSEDCL के खिलाफ गुस्सा

अडानी इलेक्ट्रिसिटी के खिलाफ नाराजगी

ऐसे वैरिफाई करें अपना बिजली बिल 

अगर आप अपने बिजली बिल को सत्यापित करना चाहते हैं तो महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) की आधिकारिक वेबसाइट यानी mahadiscom.in पर बिजली के बिल को वैरिफाई कर सकते हैं.

  • बिल को वैरिफाई करने के लिए उपभोक्ता को इस लिंक पर उपभोक्ता नंबर दर्ज करना होगा.
  • उपभोक्ता billhad.mahadiscom.in/consumerbill लिंक पर लॉगिन कर सकते हैं.
  • अब अपने उपभोक्ता नंबर के साथ लिंक करके और अपने बिल को वैरिफाई कर सकते हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, शिकायत करने वाले उपभोक्ता मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के कुछ हिस्सों में MSEDCL पॉवर सप्लाई क्षेत्रों का उपभोग करने वाले हैं. परेशान उपभोक्ताओं में वे भी शामिल हैं, जो मुंबई में अडानी इलेक्ट्रिसिटी और टाटा पावर द्वारा बिजली की आपूर्ति का उपयोग करते हैं. बता दें कि पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एक पत्र लिखा था, जिसमें बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी को लेकर मुंबईकरों की परेशानी का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण उपभोक्ताओं को बिजली वितरण कंपनियों ने ज्यादा बिल भेजा है.