काले धन पर आयकर विभाग कसेगा नकेल, चुनाव के दौरान 50 हजार से ज्यादा पकड़े जाने पर होगी कड़ी पूछताछ
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग भी एक्टिव मोड़ में आ चुका है. चुनाव के दौरान काले धन के दुरूपयोग को रोकने के लिए आयकर विभाग की ओर से एक विशेष सेल का गठन किया गया है. इसके अलावा काले धन वालों पर नकेल कसने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग (Income Tax Department) भी एक्टिव मोड़ में आ चुका है. चुनाव के दौरान काले धन के दुरूपयोग को रोकने के लिए आयकर विभाग की ओर से एक विशेष सेल का गठन किया गया है. इसके अलावा काले धन वालों पर नकेल कसने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जो चुनाव समाप्त होने होने तक हर दिन 24 घंटे खुला रहेगा. खास बात यह है कि आम लोग कालेधन के दुरुपयोग संबधी जानकारी दे सकेंगे. इसके लिए आयकर विभाग की ओर से एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.
इस टोल फ्री नंबर के जरिए आपको कहीं भी काला धन इस्तेमाल होता दिखे या ऐसी रकम के कहीं मौजूद होने या ले जाये जाने की जानकारी मिले तो आप सीधे आयकर विभाग को इसकी सूचना दे सकते हैं. प्रलोभन के तौर पर काला धन प्रयोग करने वाले राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों, उनके समर्थकों या अन्य व्यक्तियों की यदि मोबाइल फोन से कहीं फोटो ले सकें या वीडियो बना सकें तो यह भी आप वाट्सएप के जरिए आयकर अधिकारियों को गुपचुप तरह से भेज सकेंगे. यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: अगर नेता करे कोई गलती तो यहां करें शिकायत, EC लेगा तुरंत एक्शन
आयकर विभाग द्वारा जारी किए गए नंबर इस प्रकार से हैं.
दिल्ली: 1800110132 और 1800117554
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़: 18001804814
मुंबई: 1800221510
बिहार: 1800110132
आयकर विभाग के अनुसार यदि कोई भी आमतौर पर कोई व्यक्ति नकद 50 हजार रुपये तक ले जाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे न तो हिरासत में लिया जाएगा और न ही पूछताछ की जाएगी. लेकिन कोई व्यक्ति 50 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी के साथ पकड़ा जाता है तो उससे रुपये के स्रोत और उसके उद्देश्य के बारे में पूछताछ की जाएगी. इसके बाद यदि विभाग को व्यक्ति की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी.