Uttar Pradesh: पुलिसकर्मी की हत्या का आरोपी इनामी बदमाश बागपत में मुठभेड़ में मारा गया

पिछले साल एक पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में वांछित बदमाश जावेद मुठभेड़ में मारा गया. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया.

पुलिस (Photo Credits: Facebook/File)

बागपत (उप्र), 3 फरवरी : पिछले साल एक पुलिसकर्मी (Policeman) की हत्या के मामले में वांछित बदमाश जावेद मुठभेड़ में मारा गया. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया.

बडौत कोतवाली के प्रभारी पुलिस निरीक्षक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस की टीम बिनौली रोड पर जांच कर रही थी. यह भी पढ़ें : दहल उठा बदायूं: शख्स ने विवाहित महिला के घर में घुसकर उसे चाकू से गोदा, एसिड डाला

इसी दौरान वहां से गुजर रही एक सेंट्रो कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस पर गोलियां चलाते हुए भागने लगा.

Share Now

\