दिल्ली: डेंगू का प्रकोप नहीं ले रहा है थमने का नाम, सर्दियों के मौसम में भी सामने आए इसके कई मामले

एमसीडी द्वारा सोमवार को जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक सप्ताह के भीतर दिल्ली में डेंगू के 24 नए मामले सामने आए हैं जिनको मिलाकर दिसंबर में अब तक कुल 141 मामले हो चुके हैं. पिछले साल 2017 में दिसंबर में डेंगू के 81 मामले सामने आए थे.

दिल्ली: डेंगू का प्रकोप नहीं ले रहा है थमने का नाम, सर्दियों के मौसम में भी सामने आए इसके कई मामले
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में डेंगू (Dengue) का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, यही वजह है कि सर्दियों का मौसम (Winter Season) होने के बावजूद यहां डेंगू के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यह बात दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की एक रिपोर्ट में सामने आई है. एमसीडी द्वारा सोमवार को जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक सप्ताह के भीतर दिल्ली में डेंगू के 24 नए मामले सामने आए हैं जिनको मिलाकर दिसंबर में अब तक कुल 141 मामले हो चुके हैं. पिछले साल 2017 में दिसंबर में डेंगू के 81 मामले सामने आए थे.

दिल्ली में अब तक डेंगू से चार लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें वजीराबाद इलाके की एक 13 साल की लड़की भी शामिल है. अन्य तीन मामले पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली में सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 2018 में अब तक डेंगू के 2,798 मरीज पाए गए हैं. पिछले साल 4,711 डेंगू के मरीज पाए गए थे.

एमसीडी के अनुसार, 2015 में दिल्ली में डेंगू का भारी प्रकोप देखा गया जब 11,800 मामले पाए गए, जिनमें 60 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह मलेरिया के कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं जबकि इस महीने मलेरिया से दो लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में नवंबर में मलेरिया के 33 मामले पाए गए. इस साल अब तक मलेरिया के 473 मामले आए हैं जबकि 2017 में 575 मामले आए थे. यह भी पढ़ें: दिल्ली में डेंगू का आतंक, महज दो हफ्ते में करीब 350 मामले आए सामने

वहीं, चिकनगुनिया का सिर्फ एक मामला इस सप्ताह सामने आया है, जिसको मिलाकर दिसंबर मे अब तक चार मामले हो गए, जबकि नवंबर 28 मामले सामने आए थे. इस साल अब तक चिकनगुनिया के 165 मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 557 मामले दिल्ली में पाए गए थे.


संबंधित खबरें

PBKS vs DC IPL 2025 Update: BCCI ने आईपीएल के बचे हुए मैचों का शेड्यूल किया जारी, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच पर लिया ये बड़ा फैसला

Inspirational Quotes & National Dengue Day 2025: ‘डेंगू को हराने का वक्त है, जागरूक बनो, सुरक्षित रहो.’ ऐसे प्रेरक कोट्स भेजकर राष्ट्रीय डेंगू दिवस को सफल बनाएं!

Aaj Ka Mausam 13 May 2025: झारखंड और बंगाल में हीटवेव का अलर्ट, मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम

Kal Ka Mausam, 12 May 2025: देश के कई हिस्सों में लू, आंधी-बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में कल का मौसम?

\