Uttarakhand Weather Update: भारी बारिश के मद्देनजर सीएम धामी ने जारी किया अलर्ट, कहा- 24 घंटे एक्टिव रहें आपदा प्रबंधन से जुड़े लोग
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार, 7 जुलाई को उत्तराखंड के 9 जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इस लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया है. राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संभावित आपदाओं के मद्देनजर सभी संबंधित जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
Uttarakhand Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार, 7 जुलाई को उत्तराखंड के 9 जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इस लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया है. राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संभावित आपदाओं के मद्देनजर सभी संबंधित जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील भी की है. सीएम ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन और आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों को यूएसडीएमए के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से सभी जिलों पर लगातार नजर रखने के लिए सलाह दी है.
उन्होंने कहा कि आपदा के संबंध में कोई भी सूचना जैसे ही राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में आए, उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए.
भारी बारिश के मद्देनजर सीएम धामी ने जारी किया अलर्ट
भारी बारिश के अलर्ट को लेकर चारधाम यात्रा स्थगित
अल्मोड़ा में बारिश के कारण पुल बहा
वहीं, गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए चारधाम यात्रा कल यानि 7 जुलाई के लिए स्थगित कर दी गई है. इसके अलावा नैनीताल स्थित कैंचीधाम में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और नेशनल हाईवे- 67 पर रात में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. बारिश की चेतावनी के बीच अल्मोड़ा पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर एक क्षतिग्रस्त पुल का वीडियो शेयर किया है. पुलिस ने बताया कि थाना भतरौजखान क्षेत्र में मोहान के समीप छोटा पुल बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण रामनगर रानीखेत रोड पर यातायात बाधित है. रूट को डाइवर्ट कर वाया भौनखाल चिमटाखाल मोहान का यातायात चालू किया गया है.