उत्तर प्रदेश: जहरीला फल खाने से नौ बच्चों की बिगड़ी हालत, इलाज जारी

कोतवाली देहात अंतर्गत शहर के ढपालीपुरवा मोहल्ले में मंगलवार शाम जहरीला फल खाने से नौ बच्चों की हालत बिगड़ गई. पुलिस ने बुधवार को बताया कि बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जेट्रोफा फल (Photo Credit- Twitter)

बहराइच:  कोतवाली देहात अंतर्गत शहर के ढपाली पुरवा (Dhapali Purwa) मोहल्ले में मंगलवार शाम जहरीला फल (Poisonous fruit) खाने से नौ बच्चों की हालत बिगड़ गई. पुलिस ने बुधवार को बताया कि बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है.

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मंगलवार शाम कुछ बच्चों ने जेट्रोफा (Jatropha) के पेड़ से फल तोड़कर खा लिया. इसके बाद उन्हें घबराहट, बेचैनी व उल्टी दस्त शुरू हो गये. परिजनों ने बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें: दिल की बीमारी से अगर है बचना तो रोजाना करें कम से कम इतने पुश-अप

जिला अस्पताल में बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर शंभू दयाल ने बताया कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि बच्चों ने कोई जहरीला फल खा लिया था जिससे उनकी तबियत खराब हो गई.

Share Now

\