Video: पहले क्लास में महिला टीचर को धमकाया, बदतमीजी की, विवाद बढ़ने पर छात्र ने मांगी माफी, राजस्थान के उदयपुर के कॉलेज का वीडियो आया सामने

राजस्थान के उदयपुर में FMS कॉलेज में महिला प्रोफ़ेसर को एक छात्र ने धमकी दी और बदतमीजी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Credit -(Twitter -X )

Video: राजस्थान के उदयपुर में FMS कॉलेज में महिला प्रोफ़ेसर को एक छात्र ने धमकी दी और बदतमीजी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद एबीवीपी के छात्रों ने भी विरोध करते हुए छात्र को सस्पेंड करने की मांग की थी, जिसके कारण अब कॉलेज ने छात्र को सस्पेंड किया है.

बताया जा रहा है की क्लास में महिला प्रोफ़ेसर छात्रों को पढ़ा रही थी, इसी दौरान छात्र मोहम्मद कैफ क्लास में पहुंचा तो प्रोफ़ेसर ने उससे लेट आने का कारण पूछा, लेकिन गलती मानने की बजाये छात्र ने शिक्षक से ही बदतमीजी और उन्हें ही धमकी भी दी. छात्र एमबीए फैकल्टी का बताया जा रहा है. ये भी पढ़े:Udaipur Violence: उदयपुर के स्कूलों में कैंची और चाकू लाने पर लगा प्रतिबंध, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

उदयपुर के कॉलेज में छात्र ने की महिला प्रोफ़ेसर से बदतमीजी 

बताया जा रहा है की छात्र ने धमकी देते हुए प्रोफ़ेसर से कहा की ,' मेरे पापा कलेक्टर के साथ उठते बैठते है, अगर वो चाहें तो ऐसे चार कॉलेज बना सकते है. इस पुरी घटना का वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड हो गया है और वायरल भी हो रहा है. इस घटना के बाद छात्र के बर्ताव को लेकर सभी विरोध कर रहे है. जानकारी के मुताबिक़ छात्र को सस्पेंड किया गया है.हालांकि दुसरे दिन ही वीडियो जारी कर छात्र ने अपने इस बर्ताव के लिए माफ़ी भी मांग ली है.

 

Share Now

\