Saharanpur Dowry Case News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक ऐसी खबर आई है, जिसने सबको चौंका दिया है. यहां दौलतपुर गांव में शादी के दिन दूल्हे पक्ष की लालची मांगों ने पूरे माहौल को मातम में बदल दिया. शादी से ठीक पहले दूल्हे के घरवालों ने कहा कि अगर दहेज में थार (Saharanpur Groom Demands Thar) नहीं दी गई, तो बारात बिना दुल्हन के ही लौट जाएगी. 1 नवंबर की रात सब कुछ तैयार था. मंडप सज चुका था, रोशनी जगमगा रही थी और दुल्हन हाथों में मेहंदी रचाकर बारात का इंतजार कर रही थी. लेकिन बारात नहीं आई.
बुलेट देने पर भी नहीं बनीं बात
जानकारी के अनुसार, दौलतपुर निवासी अजय कुमार की सगाई बेहट के हीरा खेड़ी गांव की अमनदीप से हुई थी. दुल्हन के परिवार ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च किया था, यहां तक कि दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल भी शामिल करने का इंतजाम कर लिया था. हालांकि, शादी से कुछ ही घंटे पहले, दूल्हे के चाचा सोनू ने फोन करके थार कार की नई मांग कर दी. जब दुल्हन के परिवार ने मना कर दिया, तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया.
शादी स्थल पूरी रात खाली रहा और घर में चीख-पुकार गूंजती रही. परिवार ने दूल्हे के परिवार को समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जवाब एक ही रहा, "थार नहीं, तो शादी नहीं."
चिलकाना थाने में शिकायत दर्ज
इसके बाद चिलकाना थाने (Chilkana Police Station) में शिकायत दर्ज करा दी गई है. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस समय गांव में बस एक ही चर्चा है, जहां बेटियां हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं, वहीं कुछ लोग लालच में अपने सपनों का सौदा कर रहे हैं.













QuickLY