Ayodhya Shocker: इंसानियत शर्मसार! अयोध्या के रुदौली में महिला ने सड़क किनारे झाड़ियों में दिया बच्चे को जन्म, वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@News1IndiaTweet)

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: देश में कई शहरों से ऐसी घटनाएं सामने आती है. जो इंसानियत को तो शर्मसार करती ही है, इसके साथ ही सिस्टम की पोल भी खोल कर रख देती है. ऐसा ही एक वीडियो अयोध्या के रुदौली क्षेत्र से सामने आया है. जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया है. यहांपर एक महिला ने सड़क किनारें झाड़ियों में बच्चे को जन्म देना पड़ा. बताया जा रहा है कि महिला जब रुदौली के स्वास्थ केंद्र पहुंची तो उसे जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया और ऐसे समय में महिला ने हॉस्पिटल जाने से पहले ही सड़क के किनारे बच्चे को जन्म दिया. इस घटना के बाद एक बार फिर स्वास्थ विभाग की पोल खुली है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया सामने आया है. जिसे X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: उत्तर प्रदेश की शर्मनाक व्यवस्था! आगरा में महिला ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ने एडमिट करने से किया था मना

महिला ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म

डॉक्टर ने खून की कमी बताकर किया रेफर

जानकारी के मुताबिक, बहरास गांव निवासी राजकुमारी को उसके परिजन प्रसव के लिए रुदौली सीएचसी लेकर पहुंचे थे.लेकिन डॉक्टर ने खून की कमी (एनीमिया) का हवाला देते हुए महिला को भर्ती करने से इनकार कर दिया और उसे जिला हॉस्पिटल अयोध्या भेज दिया गया. परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल ने न एंबुलेंस मुहैया कराई और न ही प्राथमिक इलाज. महिला को जबरदस्त प्रसव पीड़ा हुई तो आसपास की महिलाओं ने साड़ी की आड़ बनाकर बीच सड़क पर ही डिलीवरी करवाई. यह दर्दनाक और शर्मनाक दृश्य कुछ ही कदम की दूरी पर मौजूद सरकारी हॉस्पिटल की कार्यशैली पर तमाचा बन गया. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के बाद भी जस का तस हाल

इस सीएचसी की स्थिति पहले भी सवालों के घेरे में रही है. हाल ही में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने इस केंद्र का औचक निरीक्षण किया था, जहां कई खामियां पाई गई थीं.लेकिन मंत्री की फटकार के बावजूद, हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है.सीएचसी प्रशासन का दावा है कि महिला को एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा रही थी, लेकिन परिजन उसे पास के एक निजी हॉस्पिटल ले गए थे. वहां इलाज न मिलने पर लौटते समय रास्ते में प्रसव हो गया. फिलहाल, मां और नवजात दोनों को सीएचसी में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है.