
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक घटना सामने आई है. जहांपर एक कॉल गर्ल के साथ एक दवा कारोबारी था. इस दौरान कारोबारी का बेटा अपनी मां और भाई को लेकर फ्लैट पर पहुंचा. जिसके बाद कारोबारी ने अपने बेटे पर ही गोली चला दी.
इस गोलीबारी में बेटे के पैर पर गोली लगी. जिसके बाद वह नीचे गिर गया. घटना के बाद कॉल गर्ल फरार हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. ये भी पढ़े:UP Shocker: प्रयागराज में वायुसेना के सिविल इंजीनियर की गोली मारकर हत्या
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ प्रयागराज में कारोबारी का एक कॉल गर्ल के साथ अफेयर था , पत्नी के मुताबिक़ कारोबारी अपने परिवार को छोड़कर उस कॉल गर्ल के साथ रहता है. फ्लैट में कॉल गर्ल के साथ होने की जानकारी मिलने के बाद कारोबारी के बड़े बेटे ने अपने पिता को उस कॉलगर्ल के साथ फ्लैट में रंगे हाथों पकड़ लिया. इस दौरान उसकी मां और बेटी भी साथ थी. इसके बाद पिता-पुत्र के बीच कहासुनी शुरू हो गई.फिर दोनों के बीच मारपीट होने लगी.हंगामा होने पर कारोबारी का छोटा बेटा वेदांश और बेटी भी पहुंची. इसी दौरान पिता ने गुस्से में आकर बेटे पर पिस्टल से गोली चला दी.
पुलिस ने कारोबारी को किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद कारोबारी का बेटा बुरी तरह से घायल हुआ है. उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कारोबारी को गिरफ्तार कर उसकी पिस्टल को जब्त कर लिया गया है. पत्नी ने धूमनगंज थाने में अपने पति विवेक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.