मध्यप्रदेश: पत्रकारों की सुरक्षा में 'Press Protection Act' होगा लागू, विधि मंत्री पी. सी. शर्मा ने किया ऐलान
मध्य प्रदेश में मंत्रियों को विभागों के बटवारे के साथ सरकार हरकत में आ गई है, राज्य के नवनियुक्त विधि और विधायी कार्यमंत्री पी सी शर्मा ने कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए राज्य में 'पत्रकार प्रोटेक्शन अधिनियम' लागू किया जाएगा
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंत्रियों को विभागों के बटवारे के साथ सरकार हरकत में आ गई है, राज्य के नवनियुक्त विधि और विधायी कार्यमंत्री (Law and Legislative Minister) पी सी शर्मा (P.C. Sharma) ने कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए राज्य में 'पत्रकार प्रोटेक्शन अधिनियम' (Press Protection Act) लागू किया जाएगा.
शर्मा ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, "पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार वचनबद्घ है, लिहाजा पत्रकार प्रोटेक्शन अधिनियम लागू किया जाएगा." उन्होंने कर्मचारियों और कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मामलों के संदर्भ में कहा कि ये सारे मुकदमे वापस लिए जाएंगे. शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) के दौरान जो राजनीतिक मुकदमे दर्ज किए गए है वे सभी वापस लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार: बीजेपी विधान परिषद के सदस्य सूरज नंदन कुशवाहा का निधन, पार्टी में शोक की लहर
महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अत्याचार के मामलों के सवाल पर शर्मा ने कहा, "इन मामलों को फास्ट ट्रैक अदालत के माध्यम से निपटाया जाएगा ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके."