झारखंड में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, सीआरपीएफ ने बरामद किए राइफल और जिंदा कारतूस

झारखंड (Jharkhand) के खूंटी जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली (Naxalite) मारा गया. पुलिस ने कहा कि नक्सली के पास से एक जर्मन राइफल, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गया.

नक्सली (Photo Credits: PTI)

रांची:  झारखंड (Jharkhand) के खूंटी जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली (Naxalite) मारा गया. पुलिस ने कहा कि नक्सली के पास से एक जर्मन राइफल, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गया.

खूंटी जिले के मेराबीर जंगल में राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(People's Liberation Guerrilla Army) के सदस्य को मार गिराया गया.

यह भी पढ़ें: झारखंड: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू कहा- नक्सली देश के विकास के लिए बड़ी चुनौतियों में से एक हैं

तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पहले सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों की ओर से की गई गोलीबारी में पीएलएफआई का एक सदस्य मारा गया. सभी घायल भागने में सफल रहे. शव को बरामद कर लिया गया है और बांकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Share Now

\