Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज जिले में Reel बनाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, युवक तौसीफ ने 100 फीट की ऊंचाई से तालाब में छलांग लगाई थी और गहरे पानी डूबने से उसकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार की शाम लगभग साढ़े 5 बजे की है. यहां जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के करम पहाड़ के नजदीक एक पत्थर खदान है. यहां पर एक पानी का तालाब भी है. तौसीफ अपने कुछ दोस्तों के साथ इसी तालाब में नहाने आया था.
ये भी पढ़ें: Sitamarhi Hit and Run Case: बिहार के सीतामढ़ी में हिट एंड रन मामले में तीन की मौत, छह घायल
Reel बनाने के चक्कर में युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से पानी में लगाई छलांग, मौत
Sahibganj में Reel बनाने के चक्कर में युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से पानी में लगाई छलांग, मौत#News11Bharat #News #BreakingNews #LatestNews #ranchiNews #JharkhandNews #NewsLive #Live #LatestUpdates #JharkhandNews #LatestNewsToday pic.twitter.com/MW6LUj71xI
— News11 Bharat (@news11bharat) May 22, 2024
तालाब में नहाने के लिए उसने लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गहरे पानी में छलांग लगाई और डूब गया. इस दौरान उसके दोस्त वीडियो बना रहे थे. उन्होंने बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन असफल रहे. वहीं इस घटना के बाद अब मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.