फिर डराने लगा कोरोना, दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक स्पीड में COVID, 3 महीने बाद सबसे ज्यादा केस आए सामने
देश में कोरोना के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8,329 नए केस सामने आए, जबकि 10 मौतें दर्ज की गई हैं. एक दिन पहले के मुकाबले नए केसों की संख्या 9.8 फीसदी ज्यादा है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना (COVID-19) के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8,329 नए केस सामने आए, जबकि 10 मौतें दर्ज की गई हैं. एक दिन पहले के मुकाबले नए केसों की संख्या 9.8 फीसदी ज्यादा है. इस बीच, सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 40,370 हो गई है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.09 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 4216 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.41 प्रतिशत है जबकि देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 1.75 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी महाराष्ट्र में देखी गई है. यहां सक्रिय केसों में 1758 का इजाफा हुआ है. दूसरे नंबर पर केरल है, यहां 1109 एक्टिव केस बढ़े हैं. इसके बाद कर्नाटक में 297 और दिल्ली में 234 का इजाफा हुआ है.
राज्यों के आंकड़ों पर नजर
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में शुक्रवार को पिछले करीब चार महीनों में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,081 नए मामले सामने आए. हालांकि किसी मरीज की जान नहीं गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार अकेले राज्य की राजधानी मुंबई में 1,956 नए मामले सामने आए. इससे पहले गुरुवार को राज्य में 2813 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी. राज्य में फिलहाल 13,329 मरीज उपचाराधीन हैं.
दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 655 और मरीज़ मिले तथा दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई. वहीं संक्रमण दर 3.11 फीसदी रही. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन 600 से ज्यादा नए मामले मिले और संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक रही. गुरुवार को 622 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, दो मरीजों ने दम तोड़ा था और संक्रमण दर 3.17 फीसदी थी.
कर्नाटक: कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच, राज्य सरकार ने जनता के लिए तत्काल प्रभाव से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में सभी सार्वजनिक स्थानों, बसों, निजी वाहन यात्रियों, मॉल और शैक्षणिक संस्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा कहा गया है कि रेस्टोरेंट, पब, होटल, छात्रावास, कार्यालय (प्राइवेट, सार्वजनिक) कारखाने के कर्मचारियों को भी अनिवार्य रूप से मास्क पहनना चाहिए.
केरल: केरल में शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना के 2,813 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र को मिलाकर देश में ताजा संक्रमणों में दोनों राज्यों कि 66 प्रतिशत भागेदारी है.
पश्चिम बंगाल: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम बंगाल ने तीन महीने बाद शुक्रवार को 100 से अधिक नए कोविड -19 मामले दर्ज किए. उन्होंने कहा कि राज्य ने पिछले 24 घंटों में 107 नए मामले दर्ज किए, जिससे यह संख्या 20,20,034 हो गई.