भोपाल, 29 सितम्बर: कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन को माना गया है. इसके लिए अभियान और महाअभियान चल रहा है. मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने में लगे हैं. राजधानी में एक ऐसी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता है जिन्होंने जनवरी से अब तक बगैर छुटटी लिए 62 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी है . कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जारी है.
इसमें सभी अपनी भूमिका निभाने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसी ही एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता है नर्स गायत्री श्रीवास्तव, जिन्होंने सतत प्रयास कर 62 हजार 326 व्यक्तियों का सफल टीकाकरण किया है. नर्स गायत्री श्रीवास्तव बताती है कि कोविड काल मे पीड़ितों की जांच से लेकर उनके उपचार में उन्होंने बस सेवाभावी नागरिक की भूमिका निभाई है. वे बताती है कि 16 जनवरी से प्रारंभ हुए टीकाकरण अभियान से जुड़कर उन्होंने नई भूमिका निभाई.यह भी पढ़े: Moderna COVID-19 Vaccine: मॉडर्ना वैक्सीन का साइड इफेक्ट, पहला डोज लेने के बाद कई लोगों की त्वचा पर हुए लाल चकत्ते-रिपोर्ट
उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित शिविरों में पहुंचकर टीकाकरण किया. वे कहती है कि टीकाकरण के लिए नागरिको को समझाने में शुरू में कुछ दिक्कत आयी लेकिन बाद में नागरिको ने भी इसे सहर्ष अपनाया, जिससे हम इस मुकाम पर पहुंचे. उन्होंने भोपाल के शत-प्रतिशत टीकाकृत होने पर प्रसन्नता के साथ संतुष्टि भी व्यक्त की है.