असम में कोरोना वायरस से मरे व्यक्ति को जहां दफनाया गया, उस कब्रिस्तान को किया गया संक्रमण मुक्त
असम सरकार ने हैलाकांडी जिले में एक कब्रिस्तान को संक्रमण मुक्त किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले एकमात्र व्यक्ति को ही अब तक वहां दफन किया गया है. अग्नि एवं आपात सेवा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने शनिवार को उन सड़कों को भी संक्रमण मुक्त किया जो हैलाकांडी शहर से करीब 10 दूर स्थित कब्रिस्तान तक जाते हैं.
असम (Assam) सरकार ने हैलाकांडी जिले में एक कब्रिस्तान को संक्रमण मुक्त किया है. राज्य में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से मरने वाले एकमात्र व्यक्ति को ही अब तक वहां दफन किया गया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह कहा गया है. अग्नि एवं आपात सेवा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने शनिवार को उन सड़कों को भी संक्रमण मुक्त किया जो हैलाकांडी शहर से करीब 10 दूर स्थित कब्रिस्तान तक जाते हैं.
उपायुक्त कीथी जल्ली ने कहा, ‘‘कब्रिस्तान और वहां तक जाने वाली सड़कों को संक्रमण मुक्त किया गया है. लोगों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है.’’ विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिस एंबुलेस में शव सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से ले जाया गया था उसे भी संक्रमण मुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस के 96 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 796
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ के 65 वर्षीय एक पूर्व कर्मी की 10 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई थी. उसने सउदी अरब की यात्रा की थी और दिल्ली में पिछले महीने हुए तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल हुआ था. स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 28 हो गये हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)