पुलवामा हमले के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, इमरान खान ने भारत से मांगा सबूत
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हिंदुस्तान की सरकार ने पाकिस्तान के ऊपर इल्जाम लगाया है हमले में हमारा हाथ है. उन्होंने कहा कि इस हमले से पाकिस्तान को क्या फायदा होगा
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हिंदुस्तान की सरकार ने पाकिस्तान पर इल्जाम लगाया है हमले में हमारा हाथ है. उन्होंने कहा कि इस हमले से पाकिस्तान को क्या फायदा होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर बात करने को तैयार है. इमरान खान ने कहा कि बिना सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाया है भारत ने. अगर भारत सबूत देता है तो मैं कार्रवाई करने को तेयार है.
इमरान ने कहा कि जब पाकिस्तान स्थिरता की ओर जा रहा है उस समय ऐसा हमला करने से हमें क्या फायदा हो सकता है.
इमरान खान ने कहा कि अगर भारत ने हमला करता है तो पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठेगा.
बहरहाल, इमरान ये बात भूल गए कि भारत की ओर से पाकिस्तान को 26/11 और पठानकोट हमले के सबूत दिए गए है मगर वहां कि सरकार ने आतंकियों और उनके आकाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
गौरतलब हो कि पुलवामा के पास गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए हैं. इस आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हुए हैं. इस आतंकी हमले के बाद से देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है.