इंदौर, 14 अप्रैल: मध्य प्रदेश से एक नए तरह की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां इंदौर शहर के एक व्यक्ति ने एक महिला बनकर एक एनआरआई से 2.68 करोड़ रुपये ठग लिए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने आवाज बदलने वाले एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर महिला बनकर शिकायतकर्ता से ठगी की. यह घटना तब सामने आई जब आंध्र प्रदेश निवासी एनआरआई वेंकट कलगा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में काम करने वाले कलगा ने पुलिस को बताया कि उसे भारत मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर एक लड़की से शादी का प्रस्ताव मिला था. प्रस्ताव के बाद कलगा ने मोबाइल और वीडियो कॉल पर तथाकथित महिला से बात करना शुरू कर दिया, तभी उसे एहसास हुआ कि वह जिससे बात कर रहा था वह एक धोखेबाज आदमी था. यह भी पढ़ें: Pune Shocker: पुणे जिले में मां की शर्मनाक करतूत! अपने बॉयफ्रेंड को भेजे बेटी के अश्लील वीडियो, फिर शारीरिक संबंध बनाने के लिए डाला दबाव
शिकायत के अनुसार, आरोपी वीडियो कॉल पर बात करते समय आवाज़ बदलने वाले ऐप का इस्तेमाल करता था और अपना फ्रंट कैमरा बंद रखता था. हालांकि, एक वीडियो कॉल के दौरान आरोपी के मोबाइल का कैमरा गलती से चालू हो गया, जिससे धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. एनआरआई ने अपनी शिकायत में पुलिस को यह भी बताया कि उसने आरोपी से तब बात करना शुरू किया जब दोनों ने अपने नंबर एक्सचेंज किए.
शुरुआत में दोनों ने एक दूसरे को मैसेज और वीडियो कॉल किया. शिकायतकर्ता ने बताया कि कॉल के दौरान जालसाज ने उससे अंतरंग बातें की और हर बार अलग-अलग बहाने बनाकर किश्तों में 2.68 करोड़ रुपये ठग लिए. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी विशाल जेसवानी को ढूंढ निकाला और उसे अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसकी बहन सिमरन को भी इंदौर से गिरफ्तार किया.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को बताया कि उसकी बहन सिमरन ने आरोपी से दो से तीन बार कॉल पर बात की थी. इसके बाद, वह ही वॉयस चेंजिंग ऐप का इस्तेमाल करके लड़की की आवाज़ में एनआरआई से बात करता था. सिमरन ने यह भी स्वीकार किया कि उसने पीड़िता से दो से तीन बार वीडियो कॉल पर बात की थी, जिस दौरान उसने खुद को बरखा की बहन बताया था. जांच में पता चला कि विशाल ने ही पूरी धोखाधड़ी की योजना बनाई थी.













QuickLY