Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर, ओडिशा में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर भक्तों के दर्शन एक लिए बंद
चक्रवाती तूफान 'दाना' बंगाल की खाड़ी की ओर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. इस तूफान से बंगाल के साथ ही ओडिशा को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला है. इसे देखते हुए ओडिशा की मोहन चरण माझी सरकार ने तमाम तैयारियां की है. ओडिशा सरकार ने राज्य के दो प्रमुख मंदिरों जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क टेंपल को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया है.
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' बंगाल की खाड़ी की ओर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. इस तूफान से बंगाल के साथ ही ओडिशा को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला है. इसे देखते हुए ओडिशा की मोहन चरण माझी सरकार ने तमाम तैयारियां की है. ओडिशा सरकार ने राज्य के दो प्रमुख मंदिरों जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क टेंपल को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया है. ये आदेश फिलहाल 25 अक्टूबर तक प्रभावी है. इसके बाद स्थिति का आकलन करने के बाद इन मंदिरों को फिर से खोलने के बारे में फैसला लिया जाएगा.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया, "उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए, यह 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह पुरी तथा सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल के तटों को एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार कर सकता है. इसके कारण हवा की रफ्तार 100 से 110 किमी प्रति घंटे से 120 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. यह भी पढ़े: Cyclone Dana: चक्रवात ‘दाना’ के कारण 198 ट्रेनें रद्द, 23 से 25 अक्टूबर तक रेल यात्रा प्रभावित
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में स्कूल कॉलेज बंद:
चक्रवात 'दाना' का खतरा देखते हुए में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 23 से 25 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. पश्चिम बंगाल में भी सतर्कता बरती जा रही है, जहां 7 जिलों में स्कूलों को 23 से 26 अक्टूबर तक बंद रखा जाएगा. इसके अलावा, कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. भारतीय वायुसेना (IAF) ने आज सुबह भुवनेश्वर, ओडिशा में राहत कार्यों के लिए NDRF की टीम और 150 कर्मियों को पहुंचाया.
ओडिशा सरकार ने कहा लोग घबराये ना:
चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर ओडिशा के राजस्व मंत्री पुजारी ने कहा कि राज्य सरकार संभावित तूफान का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है. मंत्री ने कहा, "सभी जिलों के कलेक्टरों को संभावित चक्रवाती तूफान के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
गौरतलब हो गई कि दाना' 24 अक्टूबर यानी गुरुवार को गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और 25 अक्टूबर की सुबह 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों पर लैंडफॉल करेगा. IMD के अनुसार, इस दौरान हवाएं 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.