Weather Alert: उत्तर भारत में इस साल पड़ेगी हाड़ कपा देने वाली ठंड, मौसम विभाग ने की लंबे शीतलहर की भविष्यवाणी
देश में इस साल कड़ाके की सर्दी पड़ने की भविष्यवाणी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने की है. बीते दिनों से देश के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी से उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में ठंड बढ़ गई है. आईएमडी ने दिसंबर से फरवरी के लिए अपने सर्दियों के पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.
नई दिल्ली: देश में इस साल कड़ाके की सर्दी पड़ने की भविष्यवाणी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने की है. बीते दिनों से देश के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी से उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में ठंड बढ़ गई है. आईएमडी ने दिसंबर से फरवरी के लिए अपने सर्दियों के पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है. North India Weather Update: बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में सर्द हुआ मौसम
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने रविवार को कहा कि उत्तर भारत में इस बार अधिक कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है और ज्यादा शीत लहर चल सकती हैं. महापात्र ने कहा, ‘‘उत्तर भारत में इस मौसम में अधिक कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है.’’ उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में रात का तापमान सामान्य से कम रह सकता है, वहीं दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
उधर, बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर तथा भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र तैयार हो रहा है. अगले 36 घंटों के दौरान दबाव गहरा हो सकता है और उसके बाद इसके आगे बढ़ने की संभावना है. इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और 2 दिसंबर के आसपास इसके दक्षिण तमिलनाडु तट के करीब पहुंचने की संभावना है.
आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि इसके प्रभाव से 1 से 3 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, लक्षद्वीप, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण रायलसीमा में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इस अवधि के बीच तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में मध्यम से तेज़ आंधी के साथ बहुत तेज़ बारिश और अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. जबकि 2 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की भी उम्मीद है. 2-3 दिसंबर के दौरान दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और लक्षद्वीप क्षेत्र में भी बादल कड़कने और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हो सकती है.
मछुआरों को 29 नवंबर को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर, 30 नवंबर को बंगाल की दक्षिण खाड़ी के मध्य भागों में; 01 और 02 दिसंबर को बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र, तमिलनाडु और केरल के तटों पर तथा 02 और 03 दिसंबर, 2020 को लक्षद्वीप-मालदीव क्षेत्रों और दक्षिण पूर्व अरब सागर पर में मछुआरों को नहीं जाने की सलाह दी गई है.