मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, मुंबई समेत इन शहरों में अगले 24 घंटों में हो सकती है तेज बारिश
मानसून केरल में दस्तक दे दिया है लेकिन अभी भी दूसरे अन्य राज्यों में तपती गर्मी से लोग परेशान है. इस बीच मौसम विभाग (Met Department) ने आशंका जाहिर किया है कि मुंबई, गोवा समेत कुछ अन्य राज्यों में अगले 24 घंटो में भारी बारिश हो सकती है.
मानसून केरल में दस्तक दे दिया है लेकिन अभी भी दूसरे अन्य राज्यों में तपती गर्मी से लोग परेशान है. इस बीच मौसम विभाग (Met Department) ने आशंका जाहिर किया है कि मुंबई, गोवा समेत कुछ अन्य राज्यों में अगले 24 घंटो में भारी बारिश हो सकती है. इसलिए इस बीच लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में अगले 24 घंटों में तटीय कर्नाटक (Karnataka) में भी भारी बारिश होने को लेकर आशंका जाहिर किया है.
मौसम विभाग ने जहां मुंबई गोवा, कर्नाटक में भारी बारिश होने को लेकर आशंका जाहिर की है. वही पश्चिमी राजस्थान में आंधी तो दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भीषण गर्मी रहने की बात कहीं है. इस दौरान दिल्ली में पारा 46 डिग्री के ऊपर जा सकता है. हालांकि मंगलवार से तापमान में कुछ कमी आ सकती है. यह भी पढ़े: आ गया मानसून! केरल में हो रही झमाझम बारिश, उत्तर भारत को करना होगा इंतजार
मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में दक्षिण-पूर्व अरब सागर के आसपास के इलाकों में मछुआरों को न जाने की चेतावनी दी है. इसमें लक्षद्वीप, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों पर 10 और 11 जून को खतरा बताया जा रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों से भी मछुआरों को दूर रहने की हिदायत दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि जो लोग समुद्र के ज्यादा अंदर हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वह वापस तट पर लौट आएं. बता दें कि मानसून देरी से आने को लेकर लोग तपती गर्मी से परेशान हैं. लोग चाहते है बारिश जल्द से जल्द दस्तक दे ताकि लोगों को गर्मी से निजात मिल सके.