Heatwave Warning: उत्तर भारत में 20 मई तक गंभीर लू का अलर्ट, दिल्ली में 45 डिग्री के पार जा सकता है पारा

दिल्‍ली समेत पूरे उत्‍तर भारत में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. तमाम जगहों पर तापमान 40 के पार हो गया है. कई इलाकों में पारा 45 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे होंगे.

Heatwave Warning: उत्तर भारत में 20 मई तक गंभीर लू का अलर्ट, दिल्ली में 45 डिग्री के पार जा सकता है पारा
Representational Image | PTI/Pixabay

नई दिल्ली: दिल्‍ली समेत पूरे उत्‍तर भारत में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. तमाम जगहों पर तापमान 40 के पार हो गया है. कई इलाकों में पारा 45 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे होंगे. गर्मी अपना जोर पकड़ेगी और तापमान बढ़ेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में आगामी 5 दिनों तक हीटवेव की आशंका जताई है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 18-20 मई तक पंजाब और दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. Beat the Heat: गर्मी से सावधान! हीटवेव से बचना है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कई हिस्सों और राजस्थान के कुछ इलाकों में लू से लेकर गंभीर लू चलने की संभावना है. आईएमडी ने कहा है, "पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 17-20 मई के दौरान और पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 18-20 मई के दौरान गंभीर लू चलने की संभावना है." राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार तक पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

20 मई को यूपी, एमपी, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग/कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है.

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, "...राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में आगामी 5 दिन हीट वेव की संभावना है. मध्य प्रदेश, बिहार में कल के बाद 4 दिन हीट वेव की संभावना है उसके बाद वहां हल्का आंधी-तूफान आ सकता है जिसके कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है."

मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार से सोमवार तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने की उम्मीद के साथ, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में "गंभीर लू की स्थिति" देखने की उम्मीद है. जहां झारखंड और ओडिशा में मौजूदा हीटवेव अलर्ट सोमवार तक जारी रहेगा, वहीं पश्चिम बंगाल और बिहार में रविवार के बाद मौसम में थोड़ा सुधार देखने को मिलेगा.


संबंधित खबरें

Fact Check: जगदीप धनखड़ के आधिकारिक आवास को किया गया सील? PIB फैक्ट चेक से जानिए सच्चाई

Kal Ka Mausam, 24 July 2025: उत्तर भारत से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात तक बारिश; जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

Next Vice President: जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति, इन नामों की हो रही चर्चा

जगदीप धनखड़ जल्द खाली करेंगे सरकारी आवास, उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की रात ही शुरू कर दी थी पैकिंग

\