IMD Heavy Rain Alert: ध्‍यान दें! कई राज्‍यों में भारी बारिश की संभावना, IMD की बड़ी चेतावनी जानें आज के मौसम का हाल

IMD Heavy Rain Alert Weather Update Today: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश जारी है. मौसम विभाग ने ट्वीट कर अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नगालैंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और आस-पास के राज्यों में आज (रविवार), 4 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई हैं. कई जगह भारी बारिश के कारण बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं. Delhi Railway Station New Model: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नया मॉडल आया सामने, देखकर लगेगा भारत नहीं दुबई में हैं आप

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने चार से पांच सितंबर तक जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 9 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार और सोमवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

अगले 24 घंटों के दौरान कांगड़ा, चंबा, सिरमौर व शिमला जिले के कई भागों में अचानक बाढ़ का येलो अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के ऊपरी क्षेत्रों में आज, कल और 6 सितंबर को बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ओडिशा में भी 5 और 6 सितंबर को बारिश का अलर्ट है.

राजधानी दिल्ली में लोगों को गर्मी से जल्द राहत मिलने की संभावना है. यहां मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट आया है. अगले कुछ दिनों तक यहां बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने का भी अनुमान जताया गया है. केरल, तमिलनाडु व कर्नाटक में बारिश का दौर फिलहाल 6 सितंबर तक जारी रहेगा.

मध्य प्रदेश और उत्तर भारत के कई राज्य अब भी बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. उत्तर भारत के मौसम की बात करें तो अगले कुछ दिन में लौटते हुए मॉनसून की गकिविधियां देखी जा सकती हैं.