Weather Update: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, कब मिलेगी राहत? मानसून आने में अभी इतने दिन बाकी
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है. झुलसाती गर्मी, रिकॉर्ड तापमान और लू के बीच लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड में तो आसमान से आग बरस ही रही है लेकिन पहाड़ी राज्यों में भी यही हाल है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ज्यादातर इलाके भी लू की चपेट में हैं. मौसम विभाग के अनुसार झुलसाने वाली गर्मी से जल्द राहत मिलने की संभावना भी नहीं है.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के तटवर्ती इलाके, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. आईएमडी ने अगले पांच दिनों तक लगातार लू चलने की चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश में 20 जून तक भीषण लू चलने की संभावना है, जबकि पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में 19 जून तक लू की स्थिति रहेगी.

इस दौरान बिहार और झारखंड के अलग-अलग इलाकों में भी लू चलेगी, जिसके बाद इसकी तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आएगी. मौसम विभाग के अनुसार, 20 जून को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी से राहत मिल सकती है.

दिल्ली में बुधवार तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि, गुरुवार को तूफान के चलते तापमान में गिरावट आएगी. इसके बाद प्री-मानसून की बारिश राहत दे सकती है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 5.7 डिग्री अधिक है.

दिल्ली में कब होगी मानसून की एंट्री

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मानसून आने की सामान्य तारीख 29 जून 2024 है. हालांकि, अनुमान के मुताबिक 24 जून से ही मौसम में बदलाव आने शुरू हो जाएंगे.