केरल में जारी है आफत की बारिश, 45 की मौत, रेड अलर्ट जारी
तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने केरल में रेड अलर्ट घोषित किया है. यह अलर्ट केरल के कुन्नूर, वायनाड, मालापुरम,कोझिकोड़, कासरगोड, पालाक्काड, इडुक्की जैसे जिलों के लिए जारी किया गया है.
तिरुवनंतपुरम: आज जहां पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. वही केरल में भारी बारिश के चलते हजारों लोग घर से बेघर हो गए हैं. तेज बारिश के जलते वही हजारों लोग अभी भी अपने घरों में फंसे हुए है. इसी बीच केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से खबर है कि भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट को 18 अगस्त दोपहर 2 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान कोई भी फ्लाईट एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भरेंगी.
तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य में रेड अलर्ट घोषित किया है. वही तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि शहर में अगले 24 घंटों में इससे भी तेज बारिश हो सकती है . इस दौरान लोगों को अलर्ट रहने की जरुरत है.
पिछले कई दिनों से केरल में रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के चलते पूरे शहर में पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिसके चलते लोगों को घरों से निकलने में सुरक्षा बल के जवानों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि केरल में 8 अगस्त से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. इस बारिश से अब तक केरल में 45 लोगों की जाने जा चुकी है, तो करीब 50 हजार के ज्यादा लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं. तो वही इस बारिश में अब तक राज्य सरकार को करीब आठ सौ करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.