Aaj Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक साथ करवट ली है. दिल्ली से लेकर केरल, बंगाल, तेलंगाना और महाराष्ट्र तक भारी बारिश, आंधी और चक्रवात का असर साफ दिख रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि 23 और 24 मई को दिल्ली में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 25 और 26 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन गर्जन और बिजली चमकने की संभावना बनी रहेगी. 27 मई को फिर से तेज बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने की भविष्यवाणी की गई है.
मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में अलर्ट
महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई के लिए 23 और 24 मई को ऑरेंज अलर्ट है, जिसमें भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इस दौरान 50–60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. IMD के अनुसार, यह मौसम परिवर्तन अरब सागर के पूर्व-मध्य भाग में बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र (Low Pressure Area) की वजह से हो रहा है, जो जल्द ही डिप्रेशन और फिर चक्रवात में बदल सकता है.
गोवा में अगले 6 घंटों में भारी बारिश, समुद्री तूफान की चेतावनी
गोवा में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. IMD के अनुसार, अगले 4–6 घंटों में गोवा के सभी इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. हवाओं की रफ्तार 40–50 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. समुद्र के ऊपर बना ऊपरी हवा का चक्रवात, अब निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है और 24 मई तक चक्रवात का रूप ले सकता है. इससे गोवा, कोंकण और महाराष्ट्र में मूसलधार बारिश के आसार हैं.
केरल के कई जिलों में अलर्ट
केरल के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है और IMD ने कन्नूर, कासरगोड, कोझिकोड, वायनाड, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में 24 से 26 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा 23 मई को 12 जिलों में येलो अलर्ट, 24 मई को 9 जिलों में, 25 मई को 10 जिलों में और 26 मई को 7 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. इडुक्की और कोट्टायम में दिनभर गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं.
पश्चिम बंगाल में 28 मई से भारी बारिश की चेतावनी
IMD के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 27 मई के आसपास एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने जा रहा है. इससे 28 मई से पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. तेज हवाएं, गरज और बिजली के साथ बारिश अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है.
तेलंगाना के कई जिलों में तेज बारिश
तेलंगाना के कुमराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल और अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, बिजली और आंधी की संभावना है. अडिलाबाद के नर्नूर में 126.8 मिमी और तालामाडुगु में 82.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. आगामी दिनों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें कई इलाकों में जारी रहेंगी.













QuickLY