Gujarat Weather Update: गुजरात में भारी बारिश के बीच सड़कें जलमग्न, IMD का अलर्ट, अगले 5 दिन तक नहीं मिलने वाली है राहत - VIDEO
Credit -ANI

Gujarat Weather Update: गुजरात में मानसून के दस्तक देने के पहले ही बारिश में राज्य के कई जिले पानी से जलमग्न हो गए. प्रदेश में जारी बारिश को लेकर आईएमडी के वैज्ञानिक प्रदीप शर्मा ने कहा कि ''अगले 5 दिनों में गुजरात के सभी इलाकों में बारिश होगी. प्रदेश में मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. वहीं भरूच ,सूरत, नवसारी, वलसाड और दादरा नगर हवेली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

यानी प्रदेश में जारी भारी बारिश से लोगों को जल्द  निजात नहीं मिलने वाली है.  प्रदेश में अगले पांच दिन भारी बारिश होती है तो लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं. फिलहाल गुजरात के अहमदाबाद, सूरत समेत कई जिलों में बारिश जारी है. जिसके चलते जल- जमाव की स्थित पैदा हो गई है. यह भी पढ़े: Heavy Rain In Surat: भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव, सूरत शहर में चारों तरफ दिखाई दे रहा है पानी-Video

गुजरात में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश:

गुजरात में जारी भारी बारिश के बीच कुछ जिलों इलाकों का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़के पानी से लबालब भरी हुई है जिसके बीच गाड़ियां आ जा रही है. राहत वाली बात है कि बारिश के चलते अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है.