India Weather Update: देश में मानसून देर से ही सही लेकिन सक्रिय हो चुका है. महाराष्ट्र, गुजरात, केरल समेत कुछ राज्यों में भारी बारिश हैं. हालांकि यूपी, बिहार, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में बारिश ने दस्तक जरूर दी है. लेकिन बारिश अपनी रफ़्तार पकड़ ही नहीं रही है. जिससे अभी भी इन प्रमुख राज्यों में लोग गर्मी से परेशान हैं और समय से खेती नहीं कर पा रहे हैं. देश में आग बारिश किसी रहेगी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से ख़ास जानकारी दी गई है.
देश में मौजूदा मॉनसून की स्थिति पर सोमवार को आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन (IMD scientist Soma Sen) ने जानकारी देते हुए बताया कि ''गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक में आज और कल अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है. जिसको लेकर पूरे पश्चिमी तट के लिए चार दिन तक के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया गया है. यह भी पढ़े: Delhi Weather Update: दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना
बारिश को लेकर IMD का अलर्ट:
#WATCH | Delhi: On current Monsoon conditions in the country, IMD scientist Soma Sen says," Extremely heavy rainfall expected in Gujarat, Konkan, Goa, Central Maharashtra, coastal Karnataka today and tomorrow. 'Red' alert issued in the whole West coast for the next 4 days.… pic.twitter.com/z916LCL9rC
— ANI (@ANI) July 15, 2024
सोमा सेन ने बताया कि 'मध्य प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है. जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तराखंड में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सोमा सेन ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि उत्तराखंड में 17 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. जिसको लेकर अलर्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. वहीं पूर्वोत्तर क्षेत्र में केवल हल्की बारिश की उम्मीद है.