झारखंड में जहरीली शराब का कहर, 8 दिन में 14 लोगों की मौत से हड़कंप- पुलिस जांच में जुटी

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) से करीब 150 किलोमीटर दूर गिरिडीह जिले (Giridih District) में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने 8-9 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. हालांकि घटना की पुष्टि करते हुए अधिकारी ने बताया कि 3 से 4 लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है.

पुलिस (Photo Credits: IANS)

रांची: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) से करीब 150 किलोमीटर दूर गिरिडीह जिले (Giridih District) में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने 8-9 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. हालांकि घटना की पुष्टि करते हुए अधिकारी ने बताया कि 3 से 4 लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब पीने के बाद सभी की तबीयत खराब हुई और बाद में मौत हो गई.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सरिया के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी वीके महतो (वीके महतो) ने कहा कि जिले के फकीरापहरी गांव (Fakira Pahari Village) में 8 फरवरी से अब तक अवैध शराब पीने के कारण 8 से 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 से 4 लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. बताया जा रहा है की नकली शराब के सेवन से सभी की मृत्यु हुई है. हालांकि कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पूरे मामलें की जांच चल रही है. देहरादून में जहरीली शराब पिने से हुई कई लोगों के मौत के बाद कोतवाल और चौकी इंचार्ज निलंबित

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जिले में जहरीली शराब ने अब तक 14 लोगों की जान ली है. जबकि कुछ अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. कुछ गंभीर लोगों को रिम्स अस्पताल (Rims Hospital) रेफर किया गया है. प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई है और लोगों के खून के नमूने एकत्र कर रही है.

इस बीच, विपक्ष ने सूबे की सरकार को आड़े हाथों लिया और उन्हें कटघरे में खड़ा किया है. हालांकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामलें पर कुछ नहीं कहा है.

गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार में शराब माफियाओं ने रेड करने आई पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया था. बीते 6 फरवरी को शेखपुरा जिले में शराब माफियाओं ने पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया जिसमें एक दारोगा सहित कई जवान जख्मी हो गए. इस मामले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 25 लीटर शराब भी बरामद की गई है.

Share Now

\