आईआईटी-मद्रास इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर चोरी-छिपे महिलाओं के बना रहा था अश्लील वीडियो, रंगे हाथ पकड़े जाने पर गिरफ्तार

आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को पुलिस गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ कर रही है. वह इसके पहले भी अन्य महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाया है. यह पहली बार वह वीडियो बना रहा था.

आईआईटी मद्रास (Photo Credits: PTI)

चेन्नई पुलिस ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT-Madras) के एक असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) को महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाते रंगें हाथों पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार किया है. प्रोफेसर पर आरोप है कि वह महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने के लिए टॉयलेट के अंदर मोबाइल फोन (Mobile Phone) रखा था. इसकी भनक टॉयलेट में जाने के बाद महिला को लगने के बाद लोगों द्वारा रंगे हाथ उसे पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार प्रोफेसर की पहचान सुभम बनर्जी के रूप में की गई है. जो एयरोस्पेस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. जिसने एक 30 साल की पीएचडी स्टूडेंट जब टॉयलेट में गई हुई. टॉयलेट जाने के बाद उसे शक हुआ कि आसपास कहीं मोबाइल लगा है. जो रिकार्डिंग कर रहा है. इस बीच महिला को टॉयलेट के खिड़की पर नजर गई तो देखा कि टॉयलेट के खिड़की पर एक मोबाइल फोन रखा हुआ है. उस फोन को उनसे उठाया तो देखा कि वह कैमरा रिकॉर्डिंग मोड पर था. यह भी पढ़े: महिला ने पति को भेजने के लिए बनाया अपना न्यूड वीडियो, गलती से हो गया सोशल मीडिया पर अपलोड, उसके बाद जो हुआ…

महिला टॉयलेट से निकलने के बाद जब इसकी सूचना परिसर के सुरक्षागार्ड को दी तो पाया कि खिड़की के कुछ दूर असिस्टेंट प्रोफेसर छुप कर खड़ा है. जिसके बाद लोगों ने इसे धर पकड़ा और उसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस आईआईटी-मद्रास  इंस्टीट्यूट  पहुंचने के बाद आरोपी को गिफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वह इसके पहले भी अन्य महिलाओं  के अश्लील वीडियो बनाया है. यह पहली बार वह वीडियो बना रहा था.

Share Now

\