IIT- Kharagpur: आईआईटी-खड़गपुर के छात्र का कमरे में लटका हुआ मिला शव, पुलिस की जांच जारी
IIT-Kharagpur (Photo Credit: ANI)

IIT- Kharagpur: खड़गपुर आईआईटी में चौथे वर्ष के एक छात्र का हॉस्टल से शव बरामद किया गया है. इसके बाद आईआईटी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है. पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीपुर मेडिकल अस्पताल भेजी है. जानकारी के अनुसार, आईआईटी-खड़गपुर के चौथे वर्ष का एक छात्र कल अपने छात्रावास के कमरे में लटका हुआ पाया गया. पुलिस की जांच चल रही है. मृतक छात्र के पिता का कहना है, "आईआईटी में छात्रों के बीच इतना तनाव क्यों है? वह एक प्रोजेक्ट के कारण तनाव में था."

देखें ट्वीट: