लखनऊ, 4 अप्रैल: यूपी के गोरखनाथ मंदिर (Attack On Gorakhpur Temple) में रविवार को हुई घटना में आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी तथा एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने सोमवार को लोक भवन में मीडिया को बताया कि कल रात की गोरखपुर मंदिर की घटना में आतंकी साजिश की आशंका है. इस प्रकरण की जांच उत्तर प्रदेश एटीएस तथा एसटीएफ को सौंपी गई है. इस मामले में एनआइए की भी मदद ली जा सकती है. Gorakhnath Temple Attack: गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले की जांच शुरू
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना की जांच यूपी एटीएस और एसटीएफ को सौंपी है. दोनों एजेंसियों के एडीजी गोरखपुर भेज दिए गए हैं. उसके पास से जो चीज बरामद हुई है वो गहरी साजिश की ओर इशारा कर रही है. इस प्रकरण में गोरखनाथ थाना में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में अभी तक आतंक संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. घटना की गहनता से जांच की जा रही है. हमले का एक वीडियो (Gorakhnath Temple Attack video)भी सामने आया है.
IIT Mumbai Chemical Engineer Ahmed Murtaza attacked the security personnel of Gorakhpur Gorakshanath temple @iitbombay
This is the result of continuous targetting of Yogi gvt by liberals & leftists and poisoning minds of youth of this country with so much of hatred & false news. pic.twitter.com/TjWdx0bjyl
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) April 4, 2022
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि शाम 7 बजे गेट नंबर एक पर एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और धार्मिक नारे लगाए. दो जवानों गोपाल गौड़ और अनिल पासवान को गंभीर चोटे आई हैं. वहां के सजग पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति को काबू किया और गिरफ्तार किया. उसके पास से जो चीजें मिली हैं, उनसे लगता है कि यह गंभीर साजिश की तैयारी थी. हम लोग इससे इनकार नहीं कर सकते कि यह आतंकी घटना नहीं थी. एटीएस की टीम वहां गई है. जो दस्तावेज हम लोगों को मिले हैं वे काफी सनसनीखेज हैं.
UP | ATS & STF is probing the whole matter, we're in contact with all the agencies. The accused tried to enter from a safe place chanting religious slogans & attacked police personnel with a sharp weapon, which resulted in serious injuries: ADG Law & Order Prashant Kumar pic.twitter.com/0X7orGSWaf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 4, 2022
उन्होंने कहा कि मुकदमा गोरखनाथ थाने में दर्ज किया जा चुका है. अभी शासन के द्वारा सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई है. इसके तहत वहां अधिक पद स्वीकृत किए गए हैं. इसी समीक्षा के तहत गोरखनाथ मंदिर, अयोध्या, वाराणसी, मथुरा और अन्य महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा की गई थी. यदि यह व्यक्ति अंदर पहुंच जाता तो श्रद्धालुओं को क्षति हो सकती थी. स्थिति बेकाबू हो सकती थी. अधिकारियों ने बेहद संयम से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ज्ञात हो कि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर प्रांगण की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर युवक ने रविवार शाम को जानलेवा हमला किया. इतना ही नहीं धार्मिक नारे लगाकर लोगों को भड़काने का प्रयास भी किया. इस दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं.