IFFI Goa: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister for Information and Broadcasting Anurag Thakur) ने बताया कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का 52वां संस्करण गोवा (52nd International Film Festival of India in Goa) में आयोजित किया जाएगा. यह महोत्सव 20 से 28 नवंबर तक होगा. इसके साथ ही केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, पहली बार आईएफएफआई ने महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रमुख ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म को भी आमंत्रित किया गया है. Best of India Short Film Festival 2021: बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2021 में 'हाईवे नाइट्स' ने मचाया धमाल
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि 'इस्तवान स्जाबो' और 'मार्टिन स्कॉर्सेस' को इस महोत्सव में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस्तवान स्जाबो और मार्टिन स्कॉर्सेस फिल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक हैं. मार्टिन स्कॉर्सेस को व्यापक रूप से फिल्म इतिहास में सबसे महान और सबसे प्रभावशाली निर्देशकों में से एक माना जाता है.
Union Minister for Information and Broadcasting Anurag Thakur has announced that Istvan Szabo and Martin Scorsese will be conferred the Satyajit Ray Lifetime Achievement Award at 52nd International Film Festival of India in Goa. pic.twitter.com/tE9ce6jHxN
— ANI (@ANI) October 22, 2021
बता दें कि, आईएफएफआई को एशिया का सबसे पुराना और भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2021 में आयोजित आईएफएफआई के 51वें संस्करण की शानदार सफलता को देखते हुए आईएफएफआई का 52वां संस्करण एक हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा.
खबर ये भी है कि, इस महोत्सव का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म महोत्सव निदेशालय (डीएफएफ) द्वारा गोवा की राज्य सरकार और भारतीय फिल्म उद्योग के सहयोग से किया जाएगा.
बता दें कि, आईएफएफआई को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (एफआईएपीएफ) से मान्यता प्राप्त है. हर साल फिल्म महोत्सव के दौरान चलचित्र संबंधी कुछ बेहतरीन कामों को सराहा जाता है. भारत और दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में इस महोत्सव के दौरान दिखाई जाती हैं.