Farmers Protest: राकेश टिकैत बोले- अगर सड़कें खुली रहीं तो हम अपनी फसल बेचने के लिए संसद भी जाएंगे, पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे
किसान नेता राकेश टिकैत (Kisan Leader Rakesh Tikait) ने कहा है कि हम तीन काले कृषि कानूनों का (Three Agriculture Law) विरोध कर रहे हैं. सड़कों को जाम करना हमारे विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) का हिस्सा नहीं है लेकिन प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा था कि किसान कहीं भी फसल बेच सकते हैं. अगर सड़के खुली रहीं तो हम संसद में भी अपनी फसल बेचने जाएंगे.
Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत (Kisan Leader Rakesh Tikait) ने कहा है कि हम तीन काले कृषि कानूनों का (Three Agriculture Law) विरोध कर रहे हैं. सड़कों को जाम करना हमारे विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) का हिस्सा नहीं है लेकिन प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा था कि किसान कहीं भी फसल बेच सकते हैं. अगर सड़के खुली रहीं तो हम संसद में भी अपनी फसल बेचने जाएंगे. Delhi: 10 महीने से बंद टिकरी बॉर्डर की खुलेंगी सड़कें, पुलिस बैरिकेड्स, कंक्रीट दीवार हटाने में जुटी
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में किसान नेता राकैस टिकैत ने कहा कि, अगर सड़कें खुली रहीं तो हम अपनी फसल बेचने के लिए संसद भी जाएंगे. उन्होंने सरकार को धमकी देते हुए कहा है कि पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे. हमने रास्ता नहीं रोका है. सड़क जाम करना हमारे विरोध का हिस्सा नहीं है.
बता दें कि किसान आंदोलन के 11 महीने बाद दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद टिकरी बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को हटाना शुरू कर दिया है. टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन के चलते बंद सड़क खुलने की खबर सामने आ रही है.
दिल्ली पुलिस टिकरी बॉर्डर पर लगी कंक्रीट की दीवार और नुकीली कीलों को हटाने में जुट गई है. हालांकि यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके पीछे का उद्देश्य बंद हुई सड़कों पर आवागमन शुरू करना है
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि, फिलहाल अभी कोई ट्रैफिक मूवमेंट नहीं हो रहा है, बॉर्डर अभी बंद ही है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस शाम से ही जेसीबी की मदद से कंक्रीट की दीवारों, सीमेंट के बैरिकेड्स को हटाने में जुटी हुई है.