भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wing Commander Abhinandan Varthman) की वतन वापसी पर देशभर में जश्न का मौहाल है. हर कोई अपने-अपने अंदाज में देश के इस हीरो के स्वदेश लौटने की खुशी मना रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) की सरजमीं पर करीब 60 घंटे का वक्त गुजारने के बाद 1 मार्च, शुक्रवार की रात 9.21 बजे अभिनंदन ने भारतीय सीमा में अपना पहला कदम रखा. लोग शुक्रवार की सुबह से ही उनका स्वागत करने के लिए वाघा-अटारी बॉर्डर (Wagha-Atari Border) पर पहुंच गए थे और उनके आने की खबर सुनकर हर कोई खुशी से झूम उठा. पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट करके विंग कमांडर अभिनंदन के घर वापस लौटने पर अपनी खुशी जाहिर की.
एक ओर जहां देशभर में अभिनंदन के घर लौटने पर खुशियां मनाई जा रही है तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट करके विंग कमांडर अभिनंदन का वेलकम किया है. उन्होंने लिखा है- 'वेलकम होम विंग कमांडर अभिनंदन ! आपके अदम्य साहस से राष्ट्र गौरवान्वित है. हमारी सेना 130 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा है. वंदे मातरम!'
Prime Minister Narendra Modi tweets, "Welcome Home Wing Commander #Abhinandan! The nation is proud of your exemplary courage. Our armed forces are an inspiration for 130 crore Indians. Vande Mataram!" pic.twitter.com/pGcnH4uguE
— ANI (@ANI) March 1, 2019
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने भी अभिनंदन की वतन वापसी पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-' विंग कमांडर अभिनंदन, आपकी गरिमा, शौर्य और वीरता ने हम सभी को गौरवान्वित किया. आपका स्वागत है और बहुत प्यार.'
🇮🇳 Wing Cdr. Abhinandan, your dignity, poise and bravery made us all proud. Welcome back and much love. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 1, 2019
पीएम मोदी और राहुल गांधी के अलावा राजनीति के गई दिग्गज नेताओं ने भी अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर खुशी जाहिर की है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अभिनंदन की वापसी से देश खुश है. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा- 'विंग कमांडर अभिनंदन आपको दिल से सलाम. सारे देश को आप पर गर्व है!'
विंग कमांडर अभिनंदन आप को दिल से सलाम. सारे देश को आप पर गर्व है। #WelcomeHomeAbhinandan
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 1, 2019
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके कहा कि प्रतिकूलता के सामने आपकी संकल्पशीलता और शालीनता मुझे भारतीय और पूर्व सैनिक के रूप में गौरवान्वित करती है. स्वागत है बेटा ! जय हिंद ! यह भी पढ़ें: स्वदेश लौटे IAF के विंग कमांडर अभिनंदन, दो दिन बाद पाकिस्तान से हुई वतन वापसी
Join the nation in warmly welcoming back our hero Wing Commander Abhinandan Varthaman! Your resoluteness and poise in the face of adversity makes me proud as an Indian and former soldier. Welcome back son! Jai Hind! pic.twitter.com/WSdj74NwzJ
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) March 1, 2019
बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को बर्बाद कर दिया. इस एयर स्ट्राइक के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान वायुसेना की विमानों ने भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया. जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के हवाई हमले को बेअसर किया और एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के जहाजों को खदेड़ने के दौरान भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन का मिग-21 क्रैश हो गया और पाकिस्तान ने उन्हें बंदी बना लिया. पाकिस्तान में 56 घंटे से भी ज्यादा का समय बिताने के बाद शुक्रवार को आखिरकार अभिनंदन देश लौट आए. दुश्मनों के सामने न झुकने वाले इस जवान के जज्बे और हौसले को पूरा देश सलाम कर रहा है.