राजस्थान के बच्चे पढ़ेंगे विंग कमांडर अभिनंदन की शौर्य गाथा

अभिनंदन की पढाई भी जोधपुर में हुई है. इसी बात का हवाला देते हुए डोटासरा ने कहा कि अभिनन्दन के बहादुरी के किस्से राजस्थान के बच्चों को पढ़ाये जाएंगे.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान

जयपुर: राजस्थान के स्कूली छात्र को अब पाठ्य पुस्तकों में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wing Commander Abhinandan Varthaman) की बहादुरी की कहानी पढाई जाएगी. राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) की ओर से यह प्रस्ताव रखा गया है. बता दें कि अभिनंदन के पिता भी वायु सेना में ही थे और जोधपुर में उनकी पोस्टिंग थी. अभिनंदन की पढाई भी जोधपुर में हुई है. इसी बात का हवाला देते हुए डोटासरा ने कहा कि अभिनन्दन के बहादुरी के किस्से राजस्थान के बच्चों को पढ़ाये जाएंगे.

गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "जोधपुर से पढ़े, हाल ही में पाकिस्तान की सरजमीं से अपने साहस एवम वीरता का परिचय देते हुए वापस लौटने वाले विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य के सम्मानस्वरूप सरकार ने अभिनंदन की शौर्य की कहानी को राजस्थान के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला लिया है."

हालांकि, अभी ये साफ़ नहीं है कि किस कक्षा के पाठ्यक्रम में इसे शामिल किया जाएगा. बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की भारत वापसी का जश्न पुरे देश में मनाया गया. वे पाकिस्तानी वायुसेना को जवाब देते हुए भारतीय सीमा को पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे. पाकिस्तानी सेना ने अपने हिरासत में ले लिया था. पिछले शुक्रवार को वे अत्तारी बॉर्डर से भारत लौटे थे.

Share Now

\