राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के तीन रिश्तेदारों को मिले समान अंक, मंत्री बोले- बच्चे टैलेंटेड तो मेरा क्या दोष?
Rajasthan Education Minister Govind Singh Dotasra, Photo Credit- Govind Singh Dotasra, Facebook

Rajasthan Administrative Service: राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा (Rajasthan Administrative Service Exam) में पास होने वाले अभ्यर्थियों के अंक मंगलवार को आरपीएससी ने जारी कर दिए हैं. आरएएस परीक्षा (RAS Exams) के टॉप 20 अभ्यर्थियों में मुक्ता राव (RAS Topper Mukta Rao) का नाम हैं। मुक्ता राव सबसे ज्यादा 526 अंक पाने वालीं अभ्यर्थी हैं. वहीं जयपुर की ही शिवाक्षी (RAS Topper Shivakshi) को 520 नंबर मिले हैं. मुक्ता और शिवाक्षी दोनों ही राज्य के टॉपर्स हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Education Minister Govind Singh Dotasra) की पुत्रवधू के भाई गौरव और बहन प्रभा के नंबरों को लेकर की जा रही है.

आरएएस परीक्षा में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधू के भाई गौरव और बहन प्रभा दोनों को ही समान अंक मिले हैं. दोनों को इंटरव्यू में 80 फीसदी अंक मिले हैं. दरअसल इन अंकों को डोटासरा की पुत्रवधू प्रतिभा से जोड़कर देखा जा रहा है. प्रतिभा को भी वर्ष 2016 के इंटरव्यू में 80 फीसदी अंक हासिल हुए थे.

समान अंक आने पर राज्य में हंगामा मच गया है. इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, कहा जा रहा है कि इससे पहले उनकी पुत्रवधू के भी 80 फीसदी ही अंक मिले थे और अब उनके भाई और बहन के भी इतने ही अंक मिले हैं. आखिर यह कैसा संयोग है.

 

इस इस मामले में जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि 300 से ज्यादा लोगों के नंबर 75 से 80 फीसदी के बीच है. उन्होंने कहा कि मेरी पुत्रवधू प्रतिभा से तो हमारा रिश्ता ही परीक्षा के बाद हुआ था।

इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने कहा कि बहू प्रतिभा के भाई गौरव का तो दिल्ली पुलिस में भी एएसआई के पद पर चयन हो चुका है. यदि बच्चे टैलेंटेड हैं तो फिर इसमें मेरा क्या दोष है? डोटासरा ने कहा, 'राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन पूरी तरह से टैलेंट के आधार पर हुआ है. इसमें कोई मंत्री शामिल नहीं था. नंबर मुद्दा नहीं होना चाहिए. यह सोशल मीडिया का प्रोपेगेंडा है. किसी को भी परिवार के रिश्तों के चलते नंबर नहीं मिले हैं.'

गोविंद सिंह डोटासरा ने रिजल्ट को पुत्रवधू प्रतिभा से जोड़े जाने को लेकर कहा कि, 'मेरी पुत्रवधू प्रतिभा की आरएएस 2016 के रिजल्ट में नौवीं रैंक थी. उस समय तो बेटे का रिश्ता भी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, बेटे के इंटरव्यू में 85 फीसदी अंक आए जो संभव है.80 फीसदी नंबर तो कई होनहारों के आए ही हैं. प्रतिभा की बड़ी बहन का नंबर इस बार आया है. वह बीते कई सालों से आरएएस की तैयारी कर रही थी. गौरव के भी 80 नंबर ही आए हैं. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी का टॉप रह चुका है और अब तक कई नौकरियों में रहा है.'