Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद में i20 कार चालक ने पुलिस को किया परेशान, बैक गियर डालकर 2KM तक दौड़ाया, देखें वीडियो
Credit - ( PTI )

Ghaziabad Viral Video: दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर एक शख्स ने पुलिस को खूब परेशान किया. दरअसल, पुलिस एक i20 कार को रोकने की कोशिश कर रही थी. लेकिन कार में सवार शख्स गाड़ी को बैक गियर में डाल कर करीब 2 किलोमीटर तक पुलिस को छंकाता रहा. इसके बाद अचानक सड़क से गायब हो गया. अब पुलिस और i20 कार के इस पकड़म-पकड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर कार सवार को न पकड़ पाने पर लोग पुलिस का मजाक उड़ा रहे हैं. लोगों का कहना है कि वीडियो में ऐसा लग रहा है जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है.

यह भी पढ़ें: Man Urinates at Car Door: नवाबों के शहर लखनऊ में एक शख्स ने अपनी गाड़ी के दरवाजे पर किया पेशाब, देखें वायरल वीडियो

वीडियो देखें:

पुलिस ने बताया क्यों बैक गियर में भाग रहा था i20 कार का चालक

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि एलिवेटेड रोड पर i20 कार का चालक रैश ड्राइविंग कर रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और कार को रोकने की कोशिश की गई. इस दौरान कार सवार ने पुलिस से बचने के लिए कार को बैक गियर में ही भगाना शुरू कर दिया. सड़क पर हादसा न हो इसलिए पुलिस ने अपनी गाड़ी को धीरे कर लिया. इसका फायदा उठाकर कार चालक ने अपनी गाड़ी तेज रफ्तार में मोड़ी और वहां से कार तेजी के साथ भगा कर भाग निकला.

वीडियो देखें:

यहा घटना बुधवार रात 9.30 से 10.00 बजे के बीच की है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.