Hardoi Sp Apology: ''I am sorry...दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी'', हरदोई के एसपी ने फरियादी से मांगी माफी (Watch Video)

हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस ऑफिस में एक पीड़िता को हुई असुविधा के लिए सार्वजनिक तौर से माफी मांगी है.

Photo- X/@hardoipolice

Hardoi Sp Apology Video: हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस ऑफिस में एक पीड़िता को हुई असुविधा के लिए सार्वजनिक तौर से माफी मांगी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “27 अक्तूबर को हरदोई पुलिस ऑफिस में एक घायल महिला को असुविधा का सामना करना पड़ा. मुझे इसके लिए अत्यंत दुख है. हरदोई पुलिस अधीक्षक के रूप में मैं इस महिला से माफी मांगता हूं.” उन्होंने आश्वासन दिया कि इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होंगी.

एसपी ने कहा कि पुलिस को और अधिक संवेदनशील बनाने के प्रयास किए जाएंगे. घटना के संबंध में दर्ज हुए मामले की जांच तेजी से पूरी की जाएगी और जल्द ही न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.

ये भी पढें: VIDEO: गजब है! डेढ़ साल पहले युवक ने खाया था गुटखा, पैसे नहीं देने पर 10 रूपए के लिए शख्स ने डायल कर दिया 112 नंबर, हरदोई का अजीब मामला

हरदोई के एसपी ने फरियादी से मांगी माफी

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 27 अक्तूबर को हरदोई जिले के लोनार थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक भाई-बहन घायल हो गए थे. इस हादसे के अगले दिन एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से पीड़िता अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई. पीड़िता की हालत गंभीर थी और चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी. जब वह अपने भाई के साथ एसपी ऑफिस पहुंची, तो पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को अंदर लाने से मना कर दिया. मजबूरन भाई को चादर के सहारे अपनी बहन को सड़क से ऑफिस तक ले जाना पड़ा.

यह वाकया देखते ही एसपी नीरज कुमार ने इसे गंभीरता से लिया और मामले की जांच कराई. एसपी जादौन की इस पहल ने न केवल आम जनता का भरोसा बढ़ाया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि प्रशासन को अपनी गलतियों को स्वीकारने में पीछे नहीं हटना चाहिए.

Share Now

\