हैदराबाद: 13 साल की उम्र में मां ने बेटी को बना दिया था सेक्स वर्कर, अपने दम पर आज बनी सीए
हैदराबाद (Hyderabad) में एक निर्दयी मां (Mother) ने अपनी 13 साल की बेटी को देह व्यपार के धंधे में धकेल दिया था. जहां पर कुछ दिनों तक उसके साथ शारीरिक शोषण होता रहा.
हैदराबाद (Hyderabad) में एक निर्दयी मां (Mother) ने अपनी 13 साल की बेटी को देह व्यपार के धंधे में धकेल दिया था. जहां पर कुछ दिनों तक उसके साथ शारीरिक शोषण होता रहा. जिसके बाद वह इस दलदल से किसी तरह से निकल पाई. फिर उसने कुछ बनने के लिए रात दिन कड़ी मेहनत की. उसके मेहनत का नतीजा ही है कि वह आज सीए (CA) बन पाई है.
हैदराबाद के की रहने वाली इस लड़की का नाम भवानी है. जिसके बारे में सोशल वर्कर सुनीता कृष्णन ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी दी और कहा कि ''मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकती जब हमने 13 साल की बच्ची को एक कमरे में कस्टमर के साथ देखा. उससे ज्यादा शॉक मुझे ये जानकर लगा कि इस बच्ची से ये काम उसकी मां करवा रही है, वो सिर्फ एक साल से ज्यादा वक्त से. लेकिन हम हैदराबाद टास्क फोर्स (Hyderabad Task Force) की मदद से उससे वहां से निकलवाने में कामयाब हुए.'' वहीं आगे सुनीता कृष्णन ने लिखा कि भवानी ने ना सिर्फ सीए( CA) की परीक्षा पास की, बल्कि अपनी कड़ी मेहनत से उसने स्कूल में भी टॉप पर रही है. यह भी पढ़े: संत मुरारी बापू ने मुंबई के कमाठीपुरा का किया दौरा, सेक्स वर्करों को कथा सुनने के लिए अयोध्या बुलाया
बता दें कि भवानी ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए बिना किसी ट्यूशन और मदद के सिर्फ अपनी कड़ी मेनहत से यहां पर पहुंची है. उसकी ये कहानी उन हज़ारों बच्चियों के लिए मिसाल हैं जो आज भी देह व्यापारियों के चंगुल में फंसकर घुट के जी रही हैं.