तेलंगाना (Telangana) में महिला पशु चिकित्सक से हुए बलात्कार और हत्या के बाद देशभर में गम का माहौल फैला हुआ है. दिल को दहला देने वाली इस घटना के बाद लोग अपना खुलकर विरोध जाहिर कर रहे हैं और आरोपी व्यक्तियों के प्रति कड़ी से कड़ी सजा देनें की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मृतक महिला डॉक्टर के पिता ने पहली बार अपना बयान देते हुए कहा कि अपराध करने वालों की उम्र बेहद कम है, लेकिन उन्होंने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. वे अपराधी हैं और उन्हें जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पहले निर्भया के आरोपियों को छोड़ दिया गया और अब यह कांड हो गया. दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
इस मामले में पीडिता की मां का कहना है कि बेटी को जिस तरह से जलाया गया उसी तरह अपराधियों को भी जलाया जाए. इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो. वहीं वेटनरी महिला डॉक्टर की बहन इस घटना के बाद से इतनी डरी और सहमी हुई है कि वह वारदात के बाद से घर से बाहर ही नहीं निकली है. उसने पुलिस के उपर आरोप लगाते हुए कहा हमें उनसे कोई मदद नहीं मिली. पुलिस अगर समय रहते पहुंच जाती तो शायद उसकी बहन आज उसके साथ होती. बहन की मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए.
Father of the woman veterinarian (who was raped and murdered in #Telangana): The culprits must be punished as soon as possible. Laws have been made, but they are not being implemented take Nirbhaya's case, the culprits must be hanged till death. pic.twitter.com/mRdBYp0Pun
— ANI (@ANI) December 3, 2019
बता दें कि इस घटना के बाद से देश में जगह-जगह पर लोग मोर्चे निकाल रहे हैं और आरोपियों को सजा देनें की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) में बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों (BJP Mahila Morcha members) और अन्य लोगों ने कैंडल मार्च निकालते हुए अपना विरोध प्रकट किया था. वहीं राजधानी दिल्ली में भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (Youth Congress workers) ने जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर विरोध मार्च निकाला था. यह भी पढ़ें- हैदराबाद वेटनरी महिला डॉक्टर बलात्कार और हत्या मामला: सोशल मीडिया पर पीड़िता का नाम उजागर करने पर खानी पड़ सकती है जेल की हवा, जानें कारण
गौरतलब हो कि 25 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक की शमशाबाद स्थित आउटर रिंग रोड के टोल प्लाजा पर दो ट्रक चालकों और दो क्लीनरों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के बाद हत्या करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोपियों ने बाद में शव को शादनगर शहर के बाहरी इलाके में जला दिया था. अगले दिन स्थानीय लोगों ने पीड़िता की अधजली लाश देख पुलिस को सूचना दी थी.