हैदराबाद वेटनरी महिला डॉक्टर बलात्कार और हत्या मामला: पुलिस पर लोगों ने फेंके चप्पल, लाठीचार्ज के बाद मामला हुआ शांत, देखें वीडियो

तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक से हुए बलात्कार और हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी व्यक्तियों को शादनगर पुलिस स्टेशन में रखा गया है. इस दौरान स्थानीय लोगों को जब आरोपी व्यक्तियों के बारे में पता चला तो सैंकड़ों लोग वहां पहुंचकर 'हमें न्याय चाहिए' का नारा लगाते हुए धरना देने लगे.

हैदराबाद वेटनरी महिला डॉक्टर बलात्कार और हत्या मामला: पुलिस पर लोगों ने फेंके चप्पल (Photo Credits: ANI)

तेलंगाना (Telangana) में महिला पशु चिकित्सक से हुए बलात्कार और हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी व्यक्तियों को शादनगर पुलिस स्टेशन (Shadnagar police station) में रखा गया है. इस दौरान स्थानीय लोगों को जब आरोपी व्यक्तियों के बारे में पता चला तो सैंकड़ों लोग वहां पहुंचकर 'हमें न्याय चाहिए' का नारा लगाते हुए धरना देने लगे. इस दौरान क्षुब्ध लोगों ने आरोपियों को बिना पूछताछ और सुनवाई के जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग.

लोगों का गुस्सा यहीं तक नहीं रुका. नाराज लोगों ने पुलिस के उपर चप्पलें भी फेंकी. प्रदर्शनकारियों को काबू से बाहर होता देख शादनगर पुलिस ने सुरक्षात्मक रवैया अपनाते हुए प्रदर्शकारियों के खिलाफ लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज के बाद स्थानीय लोग थाने के आस पास के क्षेत्र से हट गए. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगाना पड़ा. पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए आरोपी व्यक्तियों को चंचलगुडा सेंट्रल जेल (Chanchalguda Central Jail) में शिफ्ट कर दिया है.

बता दें कि 25 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक की शमशाबाद स्थित आउटर रिंग रोड के टोल प्लाजा पर दो ट्रक चालकों और दो क्लीनरों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के बाद हत्या करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोपियों ने बाद में शव को शादनगर शहर के बाहरी इलाके में जला दिया था. अगले दिन स्थानीय लोगों ने पीड़िता की अधजली लाश देख पुलिस को सूचना दी थी. यह भी पढ़ें- हैदराबाद में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या की घटना पर राहुल गांधी का ट्वीट, कहा-स्तब्ध हूं

साइबराबाद पुलिस ने शुक्रवार रात चार आरोपियों की गिरफ्तारी की घोषणा की थी, जिन्होंने टोल प्लाजा के पास पार्क की हुई पीड़िता की स्कूटी को पंक्चर कर साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों की पहचान ट्रक चालक मोहम्मद आरिफ, ट्रक चालक चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलू, क्लीनर जोलु शिवा और जोलु नवीन के तौर पर हुई है. आरिफ की उम्र 26 साल है, जबकि बाकी तीनों आरोपियों की उम्र 20 साल है.

Share Now

\