वैलेंटाइन डे से पहले हैदराबाद में युवक ने की क्रूरता की हदें पार, 17 साल की लड़की को कई बार चाकू से गोदा
एक ओर जहां इस समय लोग वैलेंटाइन वीक माना रहे हैं तो वहीं हैदराबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामे आई हैं. वहां, बुधवार सुबह एक लड़के ने 17 साल की लड़की पर धारदार हथियार से हमला किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी लड़के का नाम गणेश है और वह कई महीनों से पीड़ित लड़की का पीछा कर रहा था.
एक ओर जहां इस समय लोग वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) माना रहे हैं तो वहीं हैदराबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. वहां, बुधवार सुबह एक लड़के ने 17 साल की लड़की पर धारदार हथियार से हमला किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी लड़के का नाम गणेश (Ganesh) है और वह कई महीनों से पीड़ित लड़की का पीछा कर रहा था. बुधवार को उसने मौका पाकर लड़की पर चाकू से कई बार हमला किया. पीड़िता को मलकपेट के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टीएनएम से बात करते हुए, अतिरिक्त डीसीपी सेंट्रल ज़ोन, पी गोविंदा रेड्डी ने कहा, “हम हमला करने वाले आरोपी की तलाश में जुटे हैं जो वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है. प्राथमिकी दर्ज की गई है और गणेश पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है, POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012) के तहत भी मामला भी दर्ज किया जाएगा."
यह भी पढ़ें- लिव इन में रह रहे कपल ने कैब ड्राइवर का किया मर्डर, कटर और उस्तरे से शव के टुकड़े कर नाले में फेंका
यशोदा अस्पताल के पीआरओ संपत ने बताया कि लड़की पर गर्दन, सिर और हाथों पर 15 से 17 बार हमला किया गया. वही, हॉस्पिटल के एक प्रतिनिधि ने बताया कि लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है और डोक्टर उसके इलाज में जुटे हुए हैं. बहरहाल, इस घटना से इलाके में खौफ का माहौल है.
संबंधित खबरें
Shri Ganesh Satta King: श्री गणेश सट्टा किंग क्या है? खेल में पैसे लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
Shri Ganesh Satta King: श्री गणेश सट्टा किंग के नतीजे देखने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
Satta King Shree Ganesh Result: क्या है श्री गणेश सट्टा किंग और कब आते हैं इसके नतीजे? एक क्लिक में जानें सबकुछ
Ganesh Infraworld IPO Date: गणेश इन्फ्रावर्ल्ड आईपीओ का आवंटन फाइनल, जानें कब होगी लिस्टिंग, ऐसे चेक करें स्टेटस
\