तेलंगाना में दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर, एक्सप्रेस ट्रेन से भिड़ी हैदराबाद लोकल- कई डिब्बे पटरी से उतरे
स्टेशन पर खड़ी कोंगु एक्सप्रेस से टकराई एमएमटीएस (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) में एक एमएमटीएस (MMTS) और हंड्री एक्सप्रेस (Hundry Express) सोमवार को काचेगुडा (Kacheguda) स्टेशन के पास एक दूसरे से टकरा गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में लगभग दर्जनभर यात्रियों को चोटें आई हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि एमईएमटी ट्रेन का ड्राइवर इंजन में फंस गया. खबर लिखे जाने तक ड्राइवर को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह यह घटना तब हुई जब एक एमएमटीएस ट्रेन प्लेटफॉर्म से पहले हंड्री एक्सप्रेस से जा टकराई. फिलहाल हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है. हालाकिं प्रथिमिकी तौर पर इसे सिग्नल की गड़बड़ी के कारण हुई दुर्घटना बताई जा रही है. मुंबई में टला बड़ा हादसा, वाशी स्टेशन पर लोकल ट्रेन में लगी आग-मची अफरा-तफरी

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के साथ ही बचाव दल मौके पर पहुंचा. अभी पटरी से उतरी बोगियों को हटाकर ट्रैक को शुरू करने का काम किया जा रहा हैं. दुर्घटना के कारण कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए है.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई. सिग्नल में खराबी के चलते दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई. गलीमत रही की स्टेशन नजदीक होने के कारण ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, नहीं तो यह एक बड़ी दुर्घटना होती. दुर्घटना में एमएमटीएस के तीन डिब्बे नष्ट हो गए है, जबकि चार डिब्बे हंड्री एक्सप्रेस के पटरी से उतर गए. वहीं इंजन को भी काफी नुकसान पहुंचा है.