हैदराबाद, 14 दिसंबर : हैदराबाद में गुरुवार को एक बेकरी किचन में खाना पकाने वाले गैस सिलेंडर विस्फोट में 15 कर्मचारी घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने कहा कि विस्फोट शहर के बाहरी इलाके में राजेंद्रनगर थाना अंतर्गत गगन पहाड़ इलाके में कराची बेकरी की रसोई में हुआ. आठ घायलों को कंचनबाग स्थित अपोलो डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह भी पढ़ें : Maratha Reservation: जरांगे का दावा मराठा आरक्षण के मुद्दे पर सरकार ने बयान बदला
मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि घायलों में अधिकतर उत्तर प्रदेश के मजदूर हैं.