हैदराबाद: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने बुधवार को हैदराबाद (Hyderabad) के निकट एक ट्रक से 1,000 किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ गांजा जब्त करके तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसका बाजार मूल्य 1.68 करोड़ रूपये आंका गया है .अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इस ट्रक को रोककर जब उसकी जांच की गई तो उसमें लदी ईंटो के नीचे 1,121 किलोग्राम गांजा पाया गया.
इसे कथित पर तस्करी करके आंध्रप्रदेश के सिलेरू से महाराष्ट्र के सोलापुर ले जाया जा रहा था. इसमें कहा गया है कि एनडीपीएस कानून के तहत मादक पदार्थ और वाहन जब्त कर लिया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.