हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस में चौकाने वाला खुलासा, एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों ने 9 और महिलाओं को रेप के बाद जलाया था

देश को झकझोर देने वाले हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामलें में चौकानेवाला खुलासा हुआ है. पेशे से पशु चिकित्सक ‘दिशा’ के साथ निर्दयता की सारी हदे पार करने वाले चार से दो संदिग्धों ने नौ अन्य महिलाओं के साथ बलात्कार किया था.

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस में चौकाने वाला खुलासा, एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों ने 9 और महिलाओं को रेप के बाद जलाया था
हैदराबाद मुठभेड़ (Photo Credits: IANS)

हैदराबाद: देश को झकझोर देने वाले हैदराबाद गैंगरेप (Hyderabad Gangrape) और हत्या मामलें में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. पेशे से पशु चिकित्सक ‘दिशा’ के साथ निर्दयता की सारी हदे पार करने वाले चार में से दो संदिग्धों ने नौ अन्य महिलाओं के साथ बलात्कार किया था. मामलें की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो आरोपियों ने दिशा के जैसे ही नौ अन्य महिलाओं को भी हवस का शिकार बनाने के बाद जलाने की बात कबूल की थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया कि हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी आरिफ (Areef) और चेन्नेकशवुलु (Chennakeshavulu) ने रेप और हत्या के नौ और अपराधों को स्वीकार किया था. जिसके बाद प्रत्येक मामले की पुष्टि करने के लिए विशेष टीमें बनाई गई और विभिन्न स्थानों पर भेजी गई. हैदराबाद: 18 वर्षीय लड़की की किडनैपिंग और बलात्कार के आरोप में दो भाई गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी ने संगारेड्डी, रंगारेड्डी, तेलंगाना के महबूबनगर और कर्नाटक के सीमावर्ती शहरों से लगे राजमार्गों पर गुनाह को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस को आशंका थी कि चारो आरोपी तेलंगाना और कर्नाटक में पड़ने वाले हाइवे पर हुई इसी तरह के 15 मामलों में शामिल हो सकते है.

उल्लेखनीय है कि बीते 6 दिसंबर को तेलंगाना में हैदराबाद दुष्कर्म के चार आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया था. इन चारों आरोपियों को पुलिस वारदात स्थल पर ले जा रही थी, इस दौरान दो आरोपियों ने पुलिस के हथियार छीनने के बाद गोली चला दी. जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गये.

फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाने वाले दो जनहित याचिकाओं पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 12 दिसंबर को शीर्ष कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश वी एस सिरपुरकर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन कर मुठभेड़ की परिस्थितियों की जांच करने की जिम्मेदारी दी.

Share Now

संबंधित खबरें

Agency Sues Nitish Kumar Reddy For Unpaid Dues: कानूनी पचड़े में फंसें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी, पूर्व एजेंसी ने 5 करोड़ रुपये की बकाया को लेकर किया केस; रिपोर्ट

Hyderabad Rave Party Busted: हैदराबाद के पॉश इलाके में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने मारा छापा, 11 लोग पकड़े गए

Thief Caught on Camera: दो लोगों ने बड़ी चालाकी से चुराया एक बुज़ुर्ग का मोबाइल फोन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Heavy Rain in Hyderabad: हैदराबाद में जारी बारिश से शहर में जलभराव, फ्लाईओवर पर भी पहुंचा पानी;VIDEO

\