हैदराबाद डॉक्टर रेप-मर्डर: गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली बोले-पहले बहन को नहीं पुलिस को करना चाहिए था फोन

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद उस वक्त दहल गई जब वहां 22 साल की एक महिला डॉक्टर का शव हाइवे पर ब्रिज के नीचे जली हुई हालत में मिला. जांच में पता चला की लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किया गया था और फिर उसके बाद जिंदा जला दिया. इस मामले पर तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली का एक विवादित बयान सामने आया है.

तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली (Photo Credits-ANI Twitter)

तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद उस वक्त दहल गई जब वहां 22 साल की एक महिला डॉक्टर (Woman Veterinary Doctor) का शव हाइवे पर ब्रिज के नीचे जली हुई हालत में मिला. जांच में पता चला की लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किया गया था और फिर उसके बाद जिंदा जला दिया. इस मामले पर तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली (Mohammed Mahmood Ali) का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि महिला ने 100 नंबर पर फोन करने की बजाय अपनी बहन को क्यों फोन किया. अगर करती तो पुलिस पहुंच जाती. जब उनके इस बयान के बाद मामला तूल पकड़ने लगा तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मृतक लड़की बेटी समान है और आरोपियों को पुलिस किसी भी हाल में जल्द-जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

वही मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए पुलिस ने 10 टीमें बनाई हैं, वहीं चार लोगों को हिरासत में लिया है. बता दें कि महिला डॉक्टर ने बुधवार को वारदात से पहले अपनी बहन को फोन कर बताया था कि उसकी स्कूटी पंचर हो गई है. डर लग रहा है. महिला डॉक्टर ने फोन पर कहा था कि आस-पास सिर्फ ट्रक दिख रहे हैं. इस बात पर बहन ने उन्हें स्कूटी वहीं छोड़ टोल प्लाजा से कैब से घर आने के लिए कहा. इसके कुछ देर बाद महिला डॉक्टर का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ हो गया. परिजनों ने जब महिला डॉक्टर की तलाश की तो शादनगर टोल प्लाजा के पास उन्हें वह नहीं मिली. यह भी पढ़े-हैदराबाद: महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

इस पुरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग लगातार ट्वीट कर रहे है. सोशल मीडिया पर लोग महिला डॉक्टर और उसके परिवार वालों को न्याय देने की मांग कर रहे हैं. साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा मिले यह मांग उठ रही है.

Share Now

\